भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. प्रणब मुखर्जी का बुधवार शाम को नागपुर हवाई अड्डे पर आगमन हुआ।

X
By - Vikas Yadav |7 Jun 2018 4:10 PM IST
Reading Time: भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. प्रणब मुखर्जी का बुधवार शाम को नागपुर हवाई अड्डे पर आगमन हुआ।
भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. प्रणब मुखर्जी का बुधवार शाम को नागपुर हवाई अड्डे पर आगमन हुआ। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग के समापन समारोह के प्रमुख अतिथि हैं। समापन समारोह गुरुवार 7 जून को सायं 6.30 बजे रेशिमबाग, नागपुर में संपन्न होगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह श्री भागय्याजी ने पूर्व राष्ट्रपति का हवाई अड्डे पर स्वागत किया। इस अवसर पर नागपुर महानगर संघचालक राजेश लोया, अ.भा. सह संपर्क प्रमुख सुनीलजी देशपांडे, विदर्भ प्रान्त के सह कार्यवाह अतुल मोघे, व महानगर संपर्क प्रमुख पराग सराफ उपस्थित थे।
Next Story
