ग्वालियर : जिले में 22 कोरोना संदिग्धों की जाँच रिपोर्ट आई निगेटिव

ग्वालियर। देश के साथ प्रदेश के अन्य सभी जिलों में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच ग्वालियर वासियों के लिए आज फिर एक बार राहत भरी खबर आई है। जिल में आज आई 22 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में आज जिन संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं , उन सभी संदिग्धों को क्वारंटाइन किया गया है। जानकारी के अनुसार जिले से अब तक 1254 लोगों के सैंपल जाँच के लिए भेजे गए है। जिसमें से अब तक 966 लोगों की जाँचें प्राप्त हुई हैं। जबकि 92 लोगों के सैंपल जाँच के अनुकूल नहीं पाए गए है।
जिले में अब तक 6 लोग कोरोना से संक्रमित मिले है। जिनकी उपचार के बाद रिपोर्टे निगेटिव आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया हैं। ग्वालियर में सभी कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ आने एवं पिछले दस दिनों से कोरोना संक्रमण के नए मरीज नहीं मिलने से शहरवासियों को ग्वालियर के ऑरेंज जॉन से ग्रीन जोन में आने की उम्मीद हैं। प्रदेश सरकार द्वारा मरीजों की संख्या के आधार पर बांटे गए वर्गों में ग्वालियर जिला 10 से कम मरीज होने के कारण इसे ऑरेंज श्रेणी में रखा गया हैं।
