Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > डीपीआरओ ने सपत्नीक रक्तदान कर युवाओं में भरा जोश

डीपीआरओ ने सपत्नीक रक्तदान कर युवाओं में भरा जोश

- 75 युवाओं ने किया रक्तदान

डीपीआरओ ने सपत्नीक रक्तदान कर युवाओं में भरा जोश
X

अलीगढ़। आज़ादी का अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर मेरी मांटी मेरा देश अभियान के तहत कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मिट्टी को नमन-वीरों को वंदन थीम पर आयोजित रक्तदान शिविर में पंचायतीराज विभाग द्वारा बढ़-चढ़कर भागीदारी की गई। डीपीआरओ धनंजय जायसवाल एवं उनकी धर्मपत्नी ज्योति जायसवाल ने रक्तदान कर युवाओं में जोश भर दिया। फिर क्या था पंजीकरण काउंटर पर रक्त दाताओं की ऐसी भीड़ उमड़ी कि देखते ही देखते 75 युवाओं ने रक्तदान किया।

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने कहा कि गुलाम भारत को आज़ाद कराने के लिए हमारे जाने-अनजाने वीर शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों ने पानी की तरह अपना खून बहाकर देश को परतंत्रता की बेड़ियों से आज़ाद कराया। आज हम उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, वीर शहीदों की याद में जरूरतमंदों के लिए रक्त दान कर रहे हैं। आज दान किया गया रक्त किसी जरूरतमंद को नया जीवन प्रदान करेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं। रक्त देने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। पीडी डीआरडीए भालचंद त्रिपाठी, डीसी एनआरएलएम डीडी वर्मा ने भी रक्तदान किया।

इन्होंने किया रक्तदान

परियोजना निदेशक डीआरडीए भालचंद त्रिपाठी, डीसी एनआरएलएम दीनदयाल वर्मा, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल एवं उनकी पत्नी ज्योति जयसवाल, नीरेश पाठक, सत्येंद्र कुमार आजाद, अशोक कुमार, उपेंद्र यादव, संजीव कुमार, नीरज शर्मा, देशराज गिरि, पुष्पेंद्र मोहन, देवेंद्र सिंह, दीप्ति सिंह, रंजीत सिंह, सुशील गोयल, भूदेव सिंह, नागेंद्र सिंह, सुमित सिंह, अमरीश कुमार, रोहन सिंह, टीपी सिंह, नवरत्न सिंह, अरविंद शर्मा, दीपक कुमार, जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार, अरविंद त्यागी, अंकित, रिचा गोस्वामी, राजेंद्र सिंह, यशपाल सिंह, मुकेश मल्होत्रा, राम बहादुर सिंह, चंद्रपाल, हिमांशु सक्सेना, सुरेंद्र सिंह, अरुण कुमार, रामवीर सिंह, शरद, अभय, आकाश अग्रवाल, अमित, ऋषिपाल सिंह, रश्मि शर्मा, सीमा सिंह, शिवम, वेद प्रकाश मणि, अमन खान, पंकज कुमार, अरविंद सिंह, धर्मेंद्र कुमार, प्रवेंद्र सिंह, मुशर्रफ खान, रवि कुमार, मो. तबरेज महबूब, इसरार अहमद, राहुल, वकील अहमद खान।

पंजीकरण में किया सहयोग

डॉ. विक्रांत सिंह, लैब टेक्नीशियन रतन गुप्ता, प्रीति गुप्ता, अक्षय कुमार, अरविंद कुमार, सुधांशू पचौरी, महेश गौतम, विनोद कुमार, फार्मासिस्ट मोहित चौहान, सुभम सिंह, संतोष कुमार, बीपी सिंह।

Updated : 12 Aug 2023 3:18 PM GMT
author-thhumb

स्वदेश आगरा

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top