Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > भागवत कथा से होता है मन का शुद्धिकरण

भागवत कथा से होता है मन का शुद्धिकरण

कलश यात्रा के साथ सादाबाद में हुआ श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ

भागवत कथा से होता है मन का शुद्धिकरण
X

सादाबाद। ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आयोजित रविवार को अनेकों की संख्या में महिलाएं अपने सर पर कलश रखकर यात्रा में शामिल हुई। कलश यात्रा में शहर के गणमान्य लोगों के अलावा 51 महिलाएं सिर पर कलश रखे एवं पुरुष श्रीमद् भागवत ग्रंथ में शामिल हुए। कलश यात्रा शहर के काली मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार से होती हुई अग्रसेन सेवासदन पर सम्पन्न हुई।

कथा व्यास राजयोगिनी भावना दीदी जी बाँके बिहारी जी की छवि को साथ मे लेकर चल रही झाँकी आकर्षक का केंद्र रही। कथा व्यास भावना दीदी ने श्रीमदभागवत कथा का महात्म्य बताते हुए कहा कि भागवत कथा से मन का शुद्धिकरण होता है, इसलिए सद्गुरू की पहचान कर उनका अनुकरण एवं निरंतर हरि स्मरण, भागवत कथा श्रवण करने की जरूरत है। श्रीमदभागवत कथा जन्म जन्मांतर के विकारों को नष्ट कर देती है और प्राणी मात्र का लौकिक और आध्यात्मिक विकास होता है।

कार्यक्रम में राजू अग्रवाल बिजली वाले, राहुल अग्रवाल, शुभम अग्रवाल,रीना अग्रवाल, बीके मिथलेश, बबिता बहिन, राधा बहिन,पीयूष अग्रवाल,प्रीतम सिंह, गिर्राज भाई, विशाल, शिवम, लक्ष्मण, रामबाबू बघेल, कृष्णा शांडिल्य, शकुंतला गौतम, कमलेश वर्मा, अंजू, रीना रितु, मनोरमा, बेबी, नीलम, नीरज गौड़, जीतू आदि अनेकों भाई बहिन मौजूद रहे।

Updated : 30 July 2023 3:01 PM GMT
author-thhumb

स्वदेश आगरा

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top