कैंप लगाकर चेयरमैन सुधीर गर्ग ने वितरित की आई फ्लू मरीजों को दवा

X
By - स्वदेश आगरा |25 July 2023 9:01 PM IST
Reading Time: खेरागढ़। मंगलवार को नगर पंचायत खेरागढ़ के कार्यालय में आई फ्लू से पीड़ित मरीजों के लिए निः शुल्क कैंप लगाया गया। कैंप का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग ने किया। कैंप में सैकड़ों आई फ्लू के मरीजों का परीक्षण सीएचसी खेरागढ़ के डॉ. महेश कुमार और डॉ. मुकुंद माधव सोलंकी द्वारा किया गया और सभी मरीजों को निःशुल्क दवाइयां वितरण की गई। इसके बाद डॉक्टरों की टीम एक विद्यालय भी गई जहां आई फ्लू से पीड़ित बच्चों का परीक्षण किया गया और निःशुल्क दवाएं वितरित की गई। चेयरमैन सुधीर गर्ग ने बच्ची की आंखों में ड्रॉप डालकर विद्यालय में कैंप की शुरुआत की। इस दौरान नवीन राजावत, कोमल सिकरवार, नगर पंचायतकर्मी हनी गर्ग, भूपेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Next Story
