Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > रूस की तबाही के बीच यूक्रेन में फंस चुकी शिवानी ने एमबीबीएस की परीक्षा में पाई सफलता

रूस की तबाही के बीच यूक्रेन में फंस चुकी शिवानी ने एमबीबीएस की परीक्षा में पाई सफलता

हमले में यूक्रेन में फंस गई थी शिवानी, किसी तरह लौटी थी घर, परिणाम आने के बाद परिजनों ने की खुशी की व्यक्त

रूस की तबाही के बीच यूक्रेन में फंस चुकी शिवानी ने एमबीबीएस की परीक्षा में पाई सफलता
X

सादाबाद। रूस द्वारा तबाह किए गए यूक्रेन से आखिरकार सादाबाद की शिवानी ने एमबीबीएस की परीक्षा पास कर ही ली। परीक्षा परिणाम आने के बाद शिवानी के परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है। गौरतलब हो कि सादाबाद के कई बच्चे यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। फरवरी में रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया था और यूक्रेन को पूरी तरह से तबाह कर दिया था। इस बीच सादाबाद के बच्चे भी यूक्रेन में फंस गए थे। काफी प्रयासों के बाद ही वह सुरक्षित रूप से सादाबाद पहुंच सके थे।

हमले की इस घटना के बाद कई बच्चों ने एमबीबीएस की पढाई तक छोड दी, लेकिन कुछ बच्चों ने पढ़ाई को जारी रखा और उसमें सफलता भी प्राप्त कर ली। ऐसे ही सफल विद्यार्थियों में स्थानीय जलेसर रोड निवासी गुड़ व्यवसाई दिनेश गुप्ता की बेटी शिवानी गुप्ता ने यूक्रेन से एमबीबीएस फाइनल की परीक्षा पास कर एमबीबीएस की पढाई पूरी की है। शिवानी अक्तूबर में वापस इंडिया से यूक्रेन गईं थीं और वहीं रहकर बाकी की पढाई को पूरा किया। शिवानी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है।

Updated : 11 July 2023 4:48 PM GMT
author-thhumb

स्वदेश आगरा

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top