Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > कोरोना से ठीक होने के बाद भी रिपोर्ट दबाए रहा अस्पताल

कोरोना से ठीक होने के बाद भी रिपोर्ट दबाए रहा अस्पताल

स्टाफ की लापरवाही से चली गई जान

आगरा। कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद भी एक निजी अस्पताल में बुजुर्ग मरीज की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक के परिजनों का कहना है कि संक्रमण से ठीक होने के बाद अस्पताल ने तीन दिन तक मरीज की रिपोर्ट दबाकर रखी। शुक्रवार की रात अस्पताल स्टाफ की गलती से ऑक्सीजन न मिलने के कारण बुजुर्ग मरीज ने दम तोड़ दिया।

मामला थाना हरीपर्वत क्षेत्र के एक अस्पताल का है। यहां 16 अगस्त को सदर क्षेत्र के मधु नगर निवासी सुनील शर्मा ने अपने पिता रामभज शर्मा को कोविड-19 के इलाज के लिए भर्ती कराया था। रामभज के पोते डॉक्टर पुनीत पाराशर का आरोप है कि मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन अस्पताल ने बिल बढ़ाने के लिए तीन दिन तक दबाए रखी। इस बात का पता चलने पर परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सक से कहा तो उन्होंने मरीज को दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात कही। उनसे कहा गया कि अभी मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत है। इसके बाद ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ मरीज को नीचे लाया गया तो उनके सिलेंडर की ऑक्सीजन खत्म हो गई। जिस एम्बुलेंस को मरीज के लिए अस्पताल द्वारा मंगवाया गया था, उसमें ऑक्सीजन सिलेंडर ही नहीं था।

आरोप है कि परिवार के सामने अस्पताल स्टाफ ने एक-एक करके 10 ऑक्सीजन सिलेंडर लगाए, लेकिन सभी खाली निकले। समय से ऑक्सीजन न मिलने से मरीज की मौत हो गई। इसके बाद भी मृतक के परिवार को 10 लाख 51 हजार का बिल थमा दिया गया। इस पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई की बात कहकर परिजनों को षांत किया।

Updated : 5 Sep 2020 3:53 PM GMT
author-thhumb

स्वदेश आगरा

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top