Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार मनाएं बकरीद-अशफाक सैफी

सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार मनाएं बकरीद-अशफाक सैफी

मुस्लिम समाज से की अपील, कहा-घरों में रहकर ही अदा करें नमाज

सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार मनाएं बकरीद-अशफाक सैफी
X

आगरा। बकरीद के त्यौहार पर भाजपा उप्र कार्यसमिति सदस्य अशफाक सैफी ने मुस्लिम भाईयों से अपील की है कि कोई ऐसा कार्य न किया जाए जिससे सरकारी आदेशों का उल्लंघन हो। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए हम सभी ने ईद उल फितर व रमजान के पवित्र त्योहारों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर में रहकर इबादत की और प्रशासन का सहयोग किया। अब बकरा ईद को भी हम सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए घर में रहकर नमाज अदा करेंगे तथा प्रशासन का सहयोग करें। अशफाक सैफी ने कहा कि सरकार द्वारा जारी आवश्यक दिशानिर्देशों का पालन करते हुए कुरबानी की सुन्नत पर अमल करना है, क्योंकि समाज को हर प्रकार के फितना फसाद, रोग, महामारी आदि से बचाने की जिम्मेदारी हम पर हमारे दीन ने रखी, इसे हमें अंजाम देना है। उन्होंने अपील करी है कि रास्तों और सार्वजनिक जगहों तथा खुले में कुरबानी हरगिज न करें, बल्कि मुमकिन हो तो बड़े अहातो में एहतमाम करें। कुरबानी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर ना डालें।


Updated : 28 July 2020 3:12 PM GMT
author-thhumb

स्वदेश आगरा

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top