Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > शंख ध्वनि के साथ किया ताजनगरी ने सेहत के सिपाहियों का सम्मान

शंख ध्वनि के साथ किया ताजनगरी ने सेहत के सिपाहियों का सम्मान

-शंख, घंटा-घड़ियाल, थाली और तालियों की ध्वनि से गूंजी ताजनगरी

आगरा। ताजनगरी के एक बार फिर साबित कर दिया कि देश पर अगर संकट आएगा तो वह हर मुश्किल का सामना करते हुए देश की रक्षा के लिए खड़े रहेंगे। जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार शाम पांच बजे समूची ताजनगरी शंख, घंटा-घड़ियाल, थाली और तालियों की ध्वनि से गूंज उठी। लोगों ने कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे सेहत के सिपाहियों का अपनी करतल ध्वनि के साथ अभिनंदन किया। सेहत के सिपाहियों के सम्मान के लिए पंद्रह मिनट तक शंख, घंटा-घड़ियाल, थाली और तालियों की गूंज कोरोना वायरस को मुंह चिढ़ाती दिखायी दी। घड़ी की सुई ने जैसे ही शाम के पांच बजाए। लोग खिड़की, दरवाजे और बालकनियों में बाहर आ गए। कोरोना काल के इस सन्नाटे भरे दौर को चीरती हुई शंख, तालियों और घंटियों की आवाजों ने विषाणुओं के समूहों का तो नाश किया ही। साथ ही मुश्किल दौर में निस्वार्थ भाव से जुटे चिकित्सा, सामाजिक, सफाई, पुलिस, मीडिया के लोगों को धन्यवाद भी किया।

Updated : 22 March 2020 2:16 PM GMT
author-thhumb

स्वदेश आगरा

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top