Rainy Season Tips: मानसून में क्या आप भी कपड़े सुखाने की झंझट से होते परेशान, तो जान लीजिए यह टिप्स और ट्रिक्स

मानसून में क्या आप भी कपड़े सुखाने की झंझट से होते परेशान, तो जान लीजिए यह टिप्स और ट्रिक्स
X
कपड़े सही तरीके से नहीं सुख होने की वजह से सीलन या फिर बदबू में आने लगती है। इसके लिए आज हम आपको कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में जानकारी देंगे।

Rainy Season Tips: मानसून का मौसम चल रहा है इस मौसम में अक्सर कई तरह की समस्या सामने आती है जिसमें सबसे बड़ी समस्या कपड़े सुखाने की होती है। लगातार बारिश होने की वजह से धूप नहीं निकलती है और घर में कपड़े सुखाने पड़ते हैं।

कपड़े सही तरीके से नहीं सुख होने की वजह से सीलन या फिर बदबू में आने लगती है। इसके लिए आज हम आपको कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में जानकारी देंगे जिसके जरिए आपकी समस्या का हल मिल जाएगा।

बारिश के मौसम में इन आसान और स्मार्ट टिप्स को अपनाए

पंखे के नीचे सुखाएं

आप अगर बारिश में कपड़े नहीं सूखने की समस्या तो परेशान है तो इसके लिए पहला ऑप्शन टेबल फैन या सीलिंग फैन के आगे कपड़ों को सुखा सकते हैं। अगर टैबल फैन का इस्तेमाल कर रहे हैं, कपड़ों को रस्सी या किसी दीवार पर भी टांग सकते हैं। नमी वाले कपड़ों को पंखे से राहत मिलती हैं।

हेयर ड्राई है सही ऑप्शन

बारिश के पानी की वजह से अक्सर धूप नहीं निकल पाती है। इसके लिए आप दूसरा ऑप्शन हेयर ड्रायर का अपना सकते हैं। इसके लिए अपने हल्के गील कपड़े को लें और उसे किसी हैंगर में टांग दें. फिर फुल स्पीड में ड्रायर को चलाकर कपड़ों को सुखा सकते हैं। बालों को सुखाने की तरह ही कपड़े के हर हिस्से को सूखा देता है।

हीटर का उपयोग

बारिश के पानी में कपड़ों को सुखाने के लिए हीटर का उपयोग भी किया जाता है। हीटर जहां सर्दियों में गर्माहट देता हैं वहीं पर आप अपने हीटर को एक रूम में लगा दें और उस कमरें में हल्के गीले कपड़ों को डाल दें. हीटर से निकलने वाली गर्मी को कपड़ों को अच्छे से सुखा देगी। इसके अलावा बदबू से भी राहत मिल जाती हैं।

आयरन या प्रेस का करें इस्तेमाल

धूप नहीं निकलने की वजह से बारिश में कपड़े गीले रह जाते हैं इसके लिए आप आयरन या प्रेस का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रेस को कुछ सेकेंड के लिए रखें और फिर हटा लें. प्रेस की गर्माहट कपड़ों से सारी नमी सोख लेती है और कपड़े ड्राई हो जाते हैं।प्रेस की गर्माहट कपड़ों से सारी नमी सोख लेती है और कपड़े ड्राई हो जाते हैं।

ध्यान रहे कि ये ट्रिक्स सिर्फ हल्के गीले कपड़ों पर ही काम करेंगी।

Tags

Next Story