RailOne App: आ गया भारतीय रेलवे का नया फीचर, क्या IRCTC ऐप को करेगा रिप्लेस

आ गया भारतीय रेलवे का नया फीचर, क्या IRCTC ऐप को करेगा रिप्लेस
X
हाल ही में रेलवे ने आईआरसीटीसी (IRCTC) के बाद नया ऐप RailOne लॉन्च किया है। ये पैसेंजर्स के लिए रेलवे सर्विसेस को पहले से कहीं ज्यादा आसान बना देगा।

RailOne Railway App: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को समय-समय पर नई सुविधाएं देता रहता है वहीं पर डिजिटल लेवल पर सहायता बनाएं रखता है। रेलवे द्वारा ट्रेनों के समय से लेकर आवागमन को लेकर जानकारी दी जाती है। हाल ही में रेलवे ने आईआरसीटीसी (IRCTC) के बाद नया ऐप RailOne लॉन्च किया है। ये पैसेंजर्स के लिए रेलवे सर्विसेस को पहले से कहीं ज्यादा आसान बना देगा। बताया जा रहा है कि पैसेंजर्स को बार-बार अलग-अलग एप्लिकेशन डाउनलोड करने की परेशानी से छुटकारा दिलाना है। यात्रियों को ऐप पर टिकट बुकिंग से लेकर ऐप कई असुविधा का पालन करना होता है।

जानिए कैसा है RailOne ऐप

आपको बताते चलें, यह भारतीय रेलवे द्वारा शुरू किया जाने वाला सुपर ऐप है। दरअसल इसे CRIS (Centre for Railway Information Systems) ने बनाया है और ये IRCTC के साथ इंटीग्रेट है। रेलवे के अन्य ऐप की तरह पैसेंजर एक ही जगह से टिकट बुक कर सकते हैं, ट्रेन का लाइव स्टेट्स देख सकते हैं, खाना ऑर्डर कर सकते हैं,प्लेटफॉर्म टिकट ले सकते हैं। कुल मिलाकर यह रेलवे से जुड़ी सभी आवश्यकताओं की पूर्ति करता है। इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आप मोबाइल पर आसान प्रोसेस कर सकते है। अपने मोबाइल में Google Play Store या Apple App Store खोलें। सर्च बार में RailOne टाइप करें, CRIS का ऐप सेलेक्ट करें। ऐप को डाउनलोड करें। इसके बाद मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें और m-PIN सेट करें।

जानिए क्या मिलेगा इस ऐप से फायदे

आपको बताते चलें कि, आप इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसके फायदे मिल रहे है। सभी रेलवे की सुविधाएं मिलने के साथ ही टिकट बुकिंग से लेकर शिकायत दर्ज करने तक हर काम कुछ ही क्लिक में हो जाएगा. m-PIN और सिक्योर लॉगिन सिस्टम से आपकी जानकारी पूरी तरह सेफ रहती है। बताया जा रहा है कि, इस ऐप को पैसेंजर्स की सुविधा को ध्यान रखते हुए बनाया गया है।

जानिए IRCTC से कितना अलग है ऐप

आपको बताते चलें कि, जैसा कि, यह ऐप आईआरसीटीसी की तरह ही सभी प्रकार की सुविधाएं देता है। लेकिन यह खास तरह का ऐप IRCTC को पूरी तरह से रिप्लेस नहीं करता है। RailOne सुपर ऐप के जरिए आपको बाकी सर्विसेस भी एक साथ मिलेंगी। ये ऐप एक डिजिटल इकोसिस्टम की तरह काम करेगा, जो यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस दे सकेगा।

Tags

Next Story