Health Insurance Tips: हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय न करें ये 4 बड़ी गलतियां, वरना क्लेम में हो सकती है दिक्कत

Health Insurance Tips: आज के समय में अच्छी सेहत के साथ-साथ एक अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान होना भी बेहद जरूरी हो गया है। आए दिन बदलती लाइफस्टाइल और बढ़ती बीमारियों के कारण कभी भी अस्पताल जाने की नौबत आ सकती है। ऐसे में इलाज का भारी खर्च जेब पर बोझ डाल सकता है। इसलिए लोग हेल्थ इंश्योरेंस लेते है, जिससे जरूरत पड़ने पर आर्थिक मदद मिल सके।
लेकिन कई बार जल्दबाजी या जानकारी की कमी के कारण लोग हेल्थ इंश्योरेंस चुनते समय ऐसी गलतियां कर बैठते है, जिनका खामियाज़ा बाद में भुगतना पड़ता है। अगर आप भी हेल्थ इंश्योरेंस लेने की सोच रहे है, तो इन जरूरी बातों का ध्यान जरूर रखें:
1. बीमारियों की पूरी जानकारी जरूर लें
हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय सबसे पहले ये पता करें कि कौन-कौन सी बीमारियां कवर की जा रही है और कौन सी नहीं। कई बार लोग बिना पढ़े पॉलिसी खरीद लेते है और जब क्लेम की जरूरत पड़ती है, तब पता चलता है कि वह बीमारी कवर ही नहीं थी।
2. कैशलेस सुविधा को नजरअंदाज न करें
हेल्थ इंश्योरेंस में कैशलेस ट्रीटमेंट की सुविधा बेहद जरूरी होती है। अगर आपने कैशलेस हॉस्पिटल नेटवर्क वाला प्लान नहीं चुना, तो आपको अस्पताल में पहले अपनी जेब से पैसे देने पड़ सकते है। बाद में आपको क्लेम करना होगा, जो एक लंबी प्रक्रिया हो सकती है।
3. सिर्फ एक कंपनी पर भरोसा न करें
कई लोग एक ही इंश्योरेंस कंपनी से पॉलिसी लेने का मन बना लेते है, लेकिन यह सही तरीका नहीं है। हमेशा अलग-अलग कंपनियों के प्लान्स की तुलना करें। देखें कि कौन सी कंपनी आपको कम प्रीमियम में ज्यादा और बेहतर कवरेज दे रही है। इससे आपको फायदा भी मिलेगा और पैसा भी बचेगा।
4. कम प्रीमियम देखकर फैसला न लें
अक्सर लोग सिर्फ कम प्रीमियम देखकर हेल्थ इंश्योरेंस खरीद लेते है। लेकिन जरूरी है कि आप ये भी देखें कि उस पॉलिसी में आपको क्या-क्या बेनिफिट मिल रहे है। कई बार कम प्रीमियम वाली पॉलिसी में कवरेज सीमित होती है या क्लेम करने में दिक्कत आती है। इसलिए फायदे देखकर ही पॉलिसी चुनें, ना कि सिर्फ सस्ती होने के कारण।
हेल्थ इंश्योरेंस खरीदना एक समझदारी भरा कदम है, लेकिन इसे सोच-समझकर लेना और जरूरी जानकारियां लेना बेहद जरूरी है। ऊपर बताई गई गलतियों से बचकर आप अपने और अपने परिवार की सेहत और आर्थिक सुरक्षा दोनों सुनिश्चित कर सकते है।
