उज्जैन के तराना में हिंसा, बस और दुकान में आग, मंदिर के पास पथराव; 15 आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन के तराना में हिंसा, बस और दुकान में आग, मंदिर के पास पथराव; 15 आरोपी गिरफ्तार
X
उज्जैन के तराना में विवाद हिंसा में बदला: दो समुदाय आमने-सामने, पथराव में युवक घायल

उज्जैन जिले के तराना कस्बे में गुरुवार रात शुरू हुआ विवाद शुक्रवार को हिंसक रूप ले बैठा। दो समुदायों के बीच तनाव इतना बढ़ गया कि उपद्रवियों ने एक बस और दुकान में आग लगा दी। जबकि कई अन्य बसों और वाहनों में तोड़फोड़ की गई। हालात बिगड़ते देख प्रशासन को भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा। अभी तक इस मामले में एक नाबालिग सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात एक युवक से मारपीट की घटना सामने आई थी। जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया था। शुक्रवार दोपहर बाद स्थिति उस समय बेकाबू हो गई, जब बस स्टैंड इलाके में खड़ी बसों पर पथराव किया गया और आगजनी की घटनाएं सामने आईं। पथराव में एक युवक घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

13 बसों में तोड़फोड़, एक बस फूंकी

उपद्रवियों ने बस स्टैंड पर खड़ी 13 बसों में तोड़फोड़ की। जबकि एक बस को आग के हवाले कर दिया गया। इसके अलावा 10 से अधिक कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं और 6 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है। कुछ दुकानों में भी आग लगाने की कोशिश की गई।

थाने का घेराव, बाजार बंद

घटना के बाद शुक्रवार सुबह कुछ दलों ने तराना थाने का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, जुलूस निकालने और अवैध निर्माण गिराने की मांग की। तनाव को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन बाजार बंद रखने का निर्णय लिया।

पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर

गंभीरता स्थिति को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही इलाके में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है और संवेदनशील इलाकों में बैरिकेडिंग की गई है। जुमे की नमाज भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूरी कराई गई। जानकारी के अनुसार, हालात पर काबू पा लिया गया है। अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

फिलहाल तराना में शांति बनी हुई है, लेकिन तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात हैं।

Tags

Next Story