Home > राज्य > मध्यप्रदेश > उज्जैन > शिप्रा के तट पर लगेगा श्वेतांबर जैन समाज का लघु कुंभ, 11 दिन चलेगा महोत्सव

शिप्रा के तट पर लगेगा श्वेतांबर जैन समाज का लघु कुंभ, 11 दिन चलेगा महोत्सव

शिप्रा के तट पर लगेगा श्वेतांबर जैन समाज का लघु कुंभ, 11 दिन चलेगा महोत्सव
X

उज्जैन। शिप्रा तट के समीप कार्तिक मेला मैदान पर गुरुवार, 7 अप्रैल से श्वेतांबर जैन समाज का लघु कुंभ लगेगा। यह 11 दिवसीय महामहोत्सव 17 अप्रैल तक चलेगा।मैदान पर 54 हजार वर्ग फीट में तैयार चार डोम पांडाल में धार्मिक,सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

ऋषभदेव छगनीराम पेढी ट्रस्ट, खाराकुआं के संयोजन में यहां श्री वीर विश्व जन्म अद्र्धशताब्दी महोत्सव मध्यप्रदेश शासन के राजकीय अतिथि, आचार्यविश्वरत्न सागर सूरिश्वरजी महाराज की उपस्थिति में होगा। जिसमें 100 साधु-साध्वी जुटेंगे। आचार्य विश्वरत्नसागर सूरिश्वरजी के अद्र्धशताब्दी जन्म महोत्सव के उपलक्ष्य में 11 दिवसीय महामहोत्सव आयोजित किया जा रहा है।

1200 आराधक यहां आराधना के लिए देशभर से जुटेंगे। महोत्सव संयोजक जयंतिलालजी जैन तेलवाला ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम अन्तर्गत 9 अप्रैल को 100 से अधिक औषधियो द्वारा महावीरजी का शक्रस्तव महामस्तकाभिषेक व 1 हजार पुलिसकर्मियों का सम्मान कार्यक्रम होगा।10 अप्रैल को सिध्दचक्र महापूजन व रात्रि 8 बजे से आध्यात्मिक कवि सम्मेलन होगा। 14 अप्रैल को महावीर स्वामी जन्म कल्याणक मनाया जाएगा। 16 अप्रैल को तीन किलोमीटर लंबी रथयात्रा निकलेगी,जिसमें 50 महिला मंडल,50 घोडे,7 बैंड,हाथी,चांदी का रथ,बग्गी रहेगी। 17 अप्रैल को जन्मोत्सव पश्चात समापन होगा।

Updated : 6 April 2022 12:57 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top