दरगाह में हनुमान चालीसा का पाठ, मुस्लिम लोगों ने दिया साथ, शिष्यों के साथ पहुंचे थे संत

दरगाह में हनुमान चालीसा का पाठ, मुस्लिम लोगों ने दिया साथ, शिष्यों के साथ पहुंचे थे संत
X
उज्जैन जिले से सांप्रदायिक सौहार्द्र का गजब मामला सामने आया। शहर की मौलाना मौज दरगाह में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया है। जिस दौरान यह पाठ हो रहा था उस दौरान मुस्लिम समाज के लोग भी मौजूद थे।

उज्जैनः मध्य प्रदेश में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में धार्मिक और सांप्रदायिक सौहार्द्र की अनूठी मिसाल दिखाई दी। शिप्रा नदी के किनारे पर स्थित मौलाना मौज दरगाह परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस कार्यक्रम की अनोखी बात यह रही की इसमें मुस्लिम समुदाय के लोग भी मौजूद थे। आयोजन शुक्रवार को हुआ था लेकिन अब इसके क्लिप सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं।

दरअसल, एक संत ने अपने शिष्यों के साथ दरगाह परिसर में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। मामले में दावा किया जा रहा है कि संत समाज के लोगों ने कव्वाली और चादर चढ़ाने की अनुमति ली थी। इसकी अनुमति दी गई लेकिन हनुमान चालीसा का पाठ होगा इसकी जानकारी नहीं दी गई थी।

जानें पूरा मामला

बता दें कि शुक्रवार के दिन हनुमान अष्टमी के अवसर पर शिप्रा नदी के रामघाट तट के नजदीक मौलान मौज दरगाह में हिंदू संत बम बम भोले बाबा ने शिष्यों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। पाठ के दौरान पूरे परिसर में माहौल शांति पूर्ण और भाईचारे वाला नजर आया। यह भी बताया जा रहा है कि पाठ के समय मुस्लिम समुदाय के लोग भी मौजूद थे।

पूरे कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह का साप्रदायिक तनाव दिखाई नहीं दिया।बड़ी बात ये है कि बिना पुलिस सुरक्षा के दरगाह के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। आयोजन से जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

लोग क्यों मान रहे चमत्कार

इस घटना को लोग चमत्कार भी मान रहे हैं क्योंकि हनुमान चालीसा के पाठ के दौरान बम बम भोला बाबा खुद मौजूद थे। इन बाबा के बारे में कहा जाता है कि ये चमत्कारिक है। वहीं, दरगाह में हुए कार्यक्रम को लेकर लोग उज्जैन की गंगा-जमुनी तहजीब और आपसी सद्भावना की मिसाल के रूप में देख रहे हैं।

Tags

Next Story