Home > राज्य > मध्यप्रदेश > उज्जैन > महाशिवरात्रि पर दूल्हा बनेंगे बाबा महाकाल, 9 दिन देंगे अलग-अलग रूपों में दर्शन

महाशिवरात्रि पर दूल्हा बनेंगे बाबा महाकाल, 9 दिन देंगे अलग-अलग रूपों में दर्शन

श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियां उत्साह से की जा रही हैं

महाशिवरात्रि पर दूल्हा बनेंगे बाबा महाकाल, 9 दिन देंगे अलग-अलग रूपों में दर्शन
X

उज्जैन। श्री महाकाल मंदिर में शुक्रवार से शिवनवरात्रि महोत्सव की शुरुआत होगी। संध्या आरती में बाबा महाकाल का नौ दिनों तक अलग-अलग श्रृंगार किया जाएगा। इस दौरान गर्भगृह में भक्तों का प्रवेश बंद रहेगा। श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियां उत्साह से की जा रही हैं।

पुजारी आशीष गुरु ने बताया कि फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष तिथि पंचमी 10 फरवरी से शिवनवरात्रि की शुरुआत होगी। प्रथम दिवस 10 फरवरी को प्रात: काल चंद्रमौलेश्वर के पूजन के बाद कोटेश्वर, रामेश्वर का पूजनकर मंदिर के गर्भगृह में शासकीय पुजारी घनश्याम गुरु के आचार्यत्व में एकादशनी रूद्रअभिषेक के साथ पर्व प्रारंभ हो जाएगा। संध्या पूजन के पश्चात भगवान वस्त्र धारण करेंगे।

नौ दिनों तक इन रूपों में होंगे दर्शन

शिव नवरात्रि के -

  • पहले दिन भगवान महाकाल का चंदन से श्रृंगार कर नया सोला व दुपट्टा धारण कराया जाएगा, मुकुट और छत्र, आभूषण से श्रृंगार होगा।
  • दूसरे दिन शेषनाग श्रृंगार।
  • तीसरे दिन घटाटोप श्रृंगार।
  • चौथे दिन छबीना श्रृंगार।
  • पांचवें दिन महाकाल का होलकर श्रृंगार।
  • छठे दिन मन-महेश।
  • सातवें दिन उमा-महेश।
  • आठवें दिन शिव तांडव के रूप में महाकाल का श्रृंगार कर पूजा की जाएगी।
  • महाशिवरात्रि को सप्तधान रूप में श्रृंगार कर फल व फूलों से बना सेहरा सजाया जाएगा। सोने के आभूषण धारण कराए जाएंगे।

अधिकारियों ने कतार मेें लगकर किए दर्शन -

संभाग आयुक्त संदीप यादव एवं पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व के लिये दर्शनार्थियों के प्रवेश एवं निर्गम तथा उनके लिये की जा रही अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। आयुक्त ने चारधाम पार्किंग, त्रिवेणी संग्रहालय पार्किंग तथा महाकाल लोक आदि का निरीक्षण कर निर्देश दिये। डीआईजी अनिल कुशवाह, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ला, मंदिर प्रशासक संदीप सोनी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के बाद आयुक्त एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने लाइन में लगकर भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन किये।

पार्किंग व्यवस्था -

महाशिवरात्रि पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिये कर्कराज मंदिर के पास भील धर्मशाला, कलोता समाज की धर्मशाला तथा इंदौर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिये मन्नत गार्डन की भूमि पर पार्किंग व्यवस्था रहेगी। बडऩगर एवं आगर की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिये कार्तिक मेला ग्राउंड पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं के लिये आवश्यक पेयजल, छाया, प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

Updated : 12 Feb 2023 5:39 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top