PFI पर बैन के बाद एक्शन में आई पुलिस, उज्जैन में दफ्तर पर लगाया ताला

PFI पर बैन के बाद एक्शन में आई पुलिस, उज्जैन में दफ्तर पर लगाया ताला
X

उज्जैन। पीएफआई समेत सहयोगी संगठनों पर प्रतिबंध लगने के बाद स्थानीय पुलिस भी एक्शन में आ गई है। बुधवार सुबह पीएफआइ के तोपखाना स्थित दफ्तर पर पुलिस ने दबिश दी। जिस परिसर में दफ्तार संचालित होता है, उसके मालिक से पूछताछ की गई है। फिलहाल कार्यालय से दस्तावेज जब्त किए गए हैं और कार्यालय को सील कर दिया गया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तोपखाना क्षेत्र में शफी सेठ रेसीडेन्सी में पीएफआइ का दफ्तर संचालित होता था। बुधवार सुबह अधिकारियों ने यहां पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। इस दौरान दफ्तर से कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस ने कहा कि पीएफआइ के सदस्य कट्टरपंथी युवाओं का समूह तैयार कर रहे थे। पुलिस ने पीएफआइ से जुड़े कई सदस्यों से पूछताछ शुरू की है।

गौरतलब है कि उज्जैन और मालवा-निमाड़ के क्षेत्र में एक समय में प्रतिबंधित संगठन सिमी खासी सक्रिय रहा है। हालांकि प्रतिबंध के बाद संगठन के गतिविधियां लगभग समाप्त हो गई थी। इसके बाद पीएफआइ ने अपनी सक्रियता बढ़ाई। 2021 में पुलिस ने संगठन के कई सदस्यों पर विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज किए थे। पुलिस अधिकारी अभी कई और बिंदुओं पर भी जांच कर रहे हैं।

Tags

Next Story