Home > राज्य > मध्यप्रदेश > उज्जैन > अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी आएंगे उज्जैन, 1981 के बाद महाकाल मंदिर में होगी शूटिंग

अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी आएंगे उज्जैन, 1981 के बाद महाकाल मंदिर में होगी शूटिंग

अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी आएंगे उज्जैन, 1981 के बाद महाकाल मंदिर में होगी शूटिंग
X

उज्जैन। शहर के महाकाल मंदिर, रामघाट, शिप्रा नदी क्षेत्र सहित अन्य लोकेशन पर अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड-2 की शूटिंग गुरुवार, 21 अक्टूबर से प्रारंभ होगी। फिल्म की यूनिट सहित अक्षय कुमार पूर्व में उज्जैन आकर लोकेशन्स देख चुके हैं। इसके पूर्व महाकाल मंदिर में फिल्म मंगलसूत्र की शूटिंग वर्ष-1981 में हुई थी। वहीं हरसिद्धि मंदिर के पिछे स्थित संतोषी माता मंदिर में शूटिंग वर्ष-1975 में हुई थी।

वर्ष-2012 में फिल्म ओह माय गॉड आई थी। इसमें अक्षय कुमार ने ही मुख्य रोल किया था। तीन माह पूर्व अक्षय कुमार की ओर से महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को एक पत्र प्राप्त हुआ था। इसमें फिल्म के भाग-2 के लिए शूटिंग हेतु अनुमति मांगी गई थी। समिति द्वारा अनुमति देने के बाद 21 अक्टूबर से फिल्म की यूनिट उज्जैन आएगी और शूटिंग का काम करेगी। मंदिर प्रबंध समिति के अनुसार 17 दिन तक शूटिंग की अनुमति मांगी गई है,जिसमें महाकाल मंदिर के अलावा रामघाट, शिप्रा नदी क्षेत्र सहित अन्य पोराणिक स्थल शामिल रहेंगे। अक्षय कुमार स्वयं शूटिंग के लिए बीच-बीच में आते-जाते रहेंगे।फिल्म में इस बार भी पंकज त्रिपाठी तो नजर आएंगे लेकिन परेश रावल फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे।

Updated : 20 Oct 2021 1:55 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top