Home > राज्य > मध्यप्रदेश > उज्जैन > मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किसानों को दी सौगात, बीमा राशि का किया भुगतान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किसानों को दी सौगात, बीमा राशि का किया भुगतान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किसानों को दी सौगात, बीमा राशि का किया भुगतान
X

उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज कालिदास अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 22 लाख 51 हजार 188 किसानों को खरीफ 2019 की फसल बीमा दावा की कुल राशि 4 हजार 688 करोड़ 83 लाख रुपये का ई-अंतरण के माध्यम से भुगतान किया। इस दौरान उन्होंने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य जिलों के किसानों से संवाद भी किया। इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल तथा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव उपस्थित रहे।

कोरोना संकट के कारण चुनिंदा किसानों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 22 लाख किसानों को फसल बीमा की 4688 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया गया। उन्होंने ई-अंतरण के माध्यम से यह राशि किसानों के खातों में ट्रांसफर की। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने माधवनगर अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए बने आइसीयू वार्ड का भी लोकार्पण किया। कार्यक्रम का वेबलिंक के माध्यम से प्रदेशभर में सीधा प्रसारण किया गया।

गौरतलब है कि खरीफ 2019 में 37 लाख किसानों द्वारा फसल बीमा कराया गया था, जिसका बीमित क्षेत्र 61.09 लाख हेक्टेयर था तथा किसानों से कुल राशि 343.81 करोड़ रुपये कृषक अंश लिया गया। राज्यांश 1072.44 करोड़ एवं केन्द्रांश 1072.44 करोड़ रुपये, इस प्रकार कुल 2488.69 करोड़ रुपये प्रीमियम बीमा कंपनियों को भुगतान किया गया है।

Updated : 18 Sep 2020 10:20 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top