Ujjain News: हरसिद्धि मन्दिर के पास अतिक्रमण हटाने की शिकायत पड़ी भारी, दबंगों ने महिला को पीटा

हरसिद्धि मन्दिर के पास अतिक्रमण हटाने की शिकायत पड़ी भारी, दबंगों ने महिला को पीटा
X
हरसिद्धि मंदिर के सामने अतिक्रमण हटाने की शिकायत पर दबंगों ने महिला दुकानदार से मारपीट की, CCTV फुटेज सामने आया।

उज्जैनः जिले के धार्मिक स्थलों पर फूल प्रसाद की दुकान को हर दिन विवाद देखने को मिल रहे हैं। एक ऐसे ही मामले में गुरुवार के दिन फिर थाना महाकाल पुलिस ने कार्रवाई कर केस दर्ज किया है। हालांकि इस बार विवाद अतिक्रमण हटाने की शिकायत करने को लेकर हुआ। शक्तिपीठ माता हरसिद्धि मंदिर के सामने दुकान संचालक महिला ने अवैध अतिक्रमण की शिकायत की।

शिकायत मिलने पर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटा दिया गया। हालांकि महिला को शिकायत करना भारी पड़ गया। क्योंकि जिन लोगों का अतिक्रमण हटा उन्होंने नाराजगी जताते हुए महिला के साथ मारपीट की। मामले में थाना महाकाल पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


क्या है पूरा मामला

दरअसल, पूरा मामला इस प्रकार है कि शक्तिपीठ हरसिद्धि मंदिर के सामने मन्दिर समिति की दुकान नंबर 23 है। इसका संचालन राधा प्रजापति करती हैं। क्षेत्र के ही कुछ दबंगों ने राधा प्रजापति की दुकान के सामने अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकान लगा ली थी। ऐसे में महिला ने नगर निगम में अवैध अतिक्रमण की शिकायत की थी। नगर निगम की टीम ने तत्काल अतिक्रमण हटा दिया।


नगर निगम टीम के जाते ही महिला से मारपीट

दबंग शिकायतकर्ता से नाराज हो गए और जब नगर निगम की टीम चली गई तो उन्होंने महिला शिकायतकर्ता से मारपीट शुरू कर दी। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। इसमें साफ दिख रहा है कि महिला का गला दबाया जा रहा है उसके साथ मारपीट की जा रही है। पीड़ित महिला ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के बाद दबंगों ने उसके साथ मारपीट की, उस पर हमला किया, सर में और गाल पर मारा। यह लोग आए दिन झगड़ा करते हैं और बार-बार अतिक्रमण कर लेते हैं।


वहीं, मामले में थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि मारपीट की इस घटना में गुरुवार को प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। तीन आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है । जिसमें यशपाल मोंटू और सोनू आरोपी है। महिला का मेडिकल कराया गया है।


Tags

Next Story