Home > राज्य > मध्यप्रदेश > उज्जैन > उज्जैन में एक बार फिर सिटी बस सेवा शुरू, देवास गेट से नानाखेड़ा तक किया पहला सफर

उज्जैन में एक बार फिर सिटी बस सेवा शुरू, देवास गेट से नानाखेड़ा तक किया पहला सफर

उज्जैन में एक बार फिर सिटी बस सेवा शुरू,  देवास गेट से नानाखेड़ा तक किया पहला सफर
X

उज्जैन। नगर निगम द्वारा शहर में प्रारंभ की गई कम्पनी के माध्यम से एक बार फिर सिटी बसों का संचालन सोमवार से प्रारंभ कर दिया गया है। दो साल के अंतराल के बाद शहरवासियों को पुन: सस्ती सुविधा मिलना शुरू हो गई है।

नगर निगम ने उज्जैन सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (यूसीटीसिएल) सिटी बस चलाने के लिए गठित की थी। इस कम्पनी के माध्यम से पूर्व में दो बार बसों का संचालन किया गया, लेकिन बाद में ठेकेदार ने घाटा होने का कहकर बसों को खड़ा कर दिया था। एक बार फिर निगमायुक्त अंशुल गुप्ता ने पहल की है। पहले चरण में देवास गेट से नानाखेड़ा तक 10 रुपये प्रति सवारी किराए पर संचालन प्रारंभ किया गया है। वहीं तराना तहसील तक भी उज्जैन से बस को शुरू किया है,जिसका किराया 45 रुपये प्रति सवारी रखा गया है। इन बसों को उज्जैन से चंद्रावती गंज, उज्जैन से शाजापुर भी शुरू किया गया है किंतु यह प्रायोगिक तौर पर ही बताया जा रहा है। कम्पनी के अनुसार शीघ्र ही अन्य रूट सहित शहर के अन्य रूटों पर भी बसों का संचालन प्रारंभ किया जाएगा।

Updated : 11 Feb 2022 7:22 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top