आपने सुना है बांस का क्रिकेट बैट: MP के युवक ने पेटेंट के लिए किया आवेदन

आपने सुना है बांस का क्रिकेट बैट: MP  के युवक ने पेटेंट के लिए किया आवेदन
X
बांस से क्रिकेट बैट तैयार कर यह साबित कर दिया कि देसी संसाधनों से भी बेहतरीन खेल उपकरण बनाए जा सकते हैं।

उज्जैन: एमपी गजब है और यहां होने वाले अविष्कार भी अजब हैं। मध्य प्रदेश के तराना से एक ऐसी ही खबर आई है जहां के रहने वाले घनश्याम पाटीदार ने एक अनोखा प्रयोग किया। उन्होंने बांस से क्रिकेट बैट तैयार कर यह साबित कर दिया है कि देसी संसाधनों से भी बेहतरीन खेल उपकरण बनाए जा सकते हैं। ये एक ऐसा प्रयोग है जो बल्लेबाजों को गेंदबाजों का सामना करने के तरीके को बदल सकता है और वो भी जब टी 20 फॉर्मेट हो ।

पूरे प्रयोग पर ये हैं बड़ी बातें

घनश्याम पाटीदार के अनुसार पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय संसाधनों के बेहतर उपयोग के उद्देश्य से उन्होंने यह प्रयोग किया। पारंपरिक लकड़ी के मुकाबले बांस हल्काए मजबूत और टिकाऊ होता है जिससे यह क्रिकेट बैट खेलने के लिए उपयुक्त साबित हो सकता है। इतना ही नहीं उनके बेटे इसका इस्तेमाल नेट प्रैक्टिस में कर रहे हैं। यह न केवल मजबूत होता हैए बल्कि अतिरिक्त उछाल के कारण इसमें अधिक शक्ति है।

बेटे ने बताई बैट को लेकर ये बात

बेटे का कहना है की बांस का बल्ला इंग्लिश या कश्मीर विलो के बल्ले की तरह न केवल किफायती और टिकाऊ है बल्कि मरम्मत योग्य भी होता है। साथ ही शॉट खेलना आसान हो जाता है और गेंद बाउंड्री के पार चली जाती है। यह पहली बार है जब कोई बल्ला बांस से बनाया गया है और घनश्याम पाटीदार ने इसके पेटेंट के लिए आवेदन किया है।इस बैट को बनाने में उन्होंने खास तकनीक का इस्तेमाल कियाए ताकि बैट की मजबूती और संतुलन बना रहे।घनश्याम पाटीदार का कहना है कि अगर उन्हें सही मार्गदर्शन और समर्थन मिलाए तो वे भविष्य में इसे बड़े स्तर पर तैयार कर सकते हैं ।

Tags

Next Story