Travel Tips: आस्था और आध्यात्मिकता का केंद्र हैं कैंची धाम, शांति पाने के लिए इस अनूठे मंदिर के करें दर्शन

Kanchi Dham Temple: कैंची धाम की चर्चा आपने हमेशा से आपने सुनी नहीं होगी यह नैनीताल की वादियों में बसा एक खूबसूरत सा धाम है। जहां पर बड़ी संख्या में भक्त शांति और सुकून पाने के लिए पहुंचते हैं।
कैंची धाम के बारे में तो आप जानते हैं लेकिन क्या आप इस खास जगह पर स्थित पवित्र मंदिर के बारे में जानते हैं। बाबा नीम करौली के दर्शन करने के साथ इस जगह को प्लान कर सकते हैं।
जाने कितना प्रसिद्ध है कैंची धाम आश्रम
बाबा नीम करोली के लिए उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित कैंची धाम आश्रम के दर्शन हर कोई करता है। यह खास तरह का आश्रम 1964 में बना था। बाबा की समाधि के साथ ही यहां पर भगवान हनुमान की प्रतिमा भी है जो बेहद चमत्कारिक मानी जाती है।
क्यों प्रसिद्ध हैं चमत्कारी मंदिर
कैंची के पास स्थित इस मंदिर को बाबा नीम करोली से जोड़ा गया है। यह मंदिर महज 5 से साढ़े पांच किलोमीटर की दूरी पर है. ये हनुमान जी का मंदिर है. जो कुमाऊं की पहाड़ियों के बीच बना हुआ है। इस खास मंदिर को भूमियांधार मंदिर के नाम से जाना जाता है. इस मंदिर का उदघाटन कैंची धाम के तीन साल बाद 1967 में हुआ था. यहां पर ठहरने की व्यवस्था नहीं है, लेकिन एक दिन की ट्रिप आप आराम से प्लान कर सकते हैं।
क्या कहती है इस मंदिर की कहानी
आपको बताते चलें कि, इस मंदिर के बारे में कहा जाता हैं कि नीम करौली महाराज जब हनुमानगढ़ जाते थे तो गेठिया-भूमियाधार के रास्ते में स्थित भूमियाधार गांव बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते थे। कई कल्याण कारी कार्य किए जाते रहे हैं। इस दौरान एक भक्त ने बाबा जी को झोपड़ी बनाने के लिए सड़क किनारे जमीन का एक टुकड़ा दिया था. जब भी नीम करौरी बाबा यहां आते तो उसी झोपड़ी में ठहरते थे। इस जगह को ही मंदिर का स्थान दिया गया हैं।
जानिए कैसे पहुंचे ये मंदिर
आपको बताते चलें कि, नीम करौली बाबा के दर्शन के लिए कैंची धाम जा रहे हैं तो आप इस मंदिर को घूमने का प्लान कर सकते हैं ,इस जगह पर पहुंचना बहुत आसान है।कैंची धाम से यह मंदिर महज 5 से साढ़े पांच किलोमीटर की दूरी पर है, ये हनुमान जी का मंदिर है।यहां पर ठहरने की व्यवस्था नहीं है, लेकिन एक दिन की ट्रिप आप आराम से प्लान कर सकते हैं. कैंची धाम से आपको आराम से कोई भी लोकल वाहन मंदिर के लिए मिल जाएगा।
