Famous Temples in Hardwar: हरिद्वार घूमने जा रहे हैं आप, तो इन प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन करना नहीं भूलें

Travel Tips: देश की खूबसूरत जगहों में से एक उत्तराखंड है। इस राज्य की कई खूबसूरत जगहें है जिसे घूमना हर किसी को पसंद होता है। उत्तराखंड की खूबसूरत जगहों में आप हरिद्वार जैसे धार्मिक स्थल को एक्सप्लोर कर सकते है। हरिद्वार ऐसी धार्मिक नगरी है जहां पर कई पवित्र मंदिर है जिनके दर्शन आप कर सकते है। हरिद्वार को दरअसल हर की पैड़ी और गंगा आरती के लिए जाना जाता है। आज हम आपको हरिद्वार में और उसके आसपास कुछ चमत्कारी मंदिरों के बारे में जानकारी दे रहे है।
हरिद्वार के पास इन मंदिरों में करें दर्शन
मनसा देवी मंदिर
उत्तराखंड के हरिद्वार में आप इस मंदिर के दर्शन कर सकते है। यह खूबसूरत सा मंदिर शिवालिक पहाड़ियों पर स्थित है। दर्शन करने आने वाले भक्तों को रोपवे का इस्तेमाल करना पड़ता है। इस मंदिर के आसपास के नजारे अद्भुत लगते है।
दक्ष महादेव मंदिर
हरिद्वार के पास ही कनखल क्षेत्र में आप इस मंदिर के दर्शन के लिए पहुंच सकते है। इस मंदिर की महत्ता काफी है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, यहां सती ने यज्ञ में खुद अग्नि को समर्पित किया था। यहां हर समय शिव भक्तों की लाइनें लगी रहती हैं। भोलेनाथ के भक्तों के लिए ये मंदिर आस्था का केंद्र है।
चंडी देवी मंदिर
हरिद्वार के पास ही माता चंडी देवी के दर्शन करने के लिए पहुंच सकते है। यह मंदिर नीलकंठ की ओर स्थित है जहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते है। पौराणिक कथा के अनुसार,कहा जाता है कि यहां देवी चंडी ने राक्षस शुंभ-निशुंभ का वध किया था। यहां भी कई श्रृद्धालु दर्शन करने आते हैं और मन्नत मांगते हैं। यहां पहुंचने के लिए भी रोवपे का ही इस्तेमाल किया जाता है।
भारत माता मंदिर
हरिद्वार के पास ही आप इस मंदिर को एक्सप्लोर कर सकते है। यहां पर यह मंदिर 8 मंजिल में बना हुआ है। कहते हैं कि, इस मंदिर की खासियत है कि, भारत के अलग-अलग धर्म, महापुरुषों और वीर सपूतों को समर्पित हैं, जहां इनकी मूर्तियां तक रखी हुई हैं।
माया देवी मंदिर
हरिद्वार के पास आप इस मंदिर को दर्शन कर सकते है। हरिद्वार का एक प्राचीन शक्तिपीठ है जिसे देवी सती के तीन प्रमुख पीठों में जानते है। इस मंदिर को लेकर कहा जाता है कि,माया देवी को हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी भी कहा जाता है. ये मंदिर खासतौर पर नवरात्रि और कुंभ के समय भक्तों से भरा रहता है।
