Travel Tips: कम बजट में सोलो ट्रैवलर्स करें इन हिल स्टेशन को एक्सप्लोर, मिलेगा शांति और सुकून का बूस्टर डोज

ट्रेवलिंग करना हर किसी को बड़ा ही पसंद होता है जहां पर देश हो या दुनिया सब जगह को एक्सप्लोर करना प्लान करते है। अगर आप अकेले घूमना पसंद करते है तो आपके लिए आज हम कुछ डेस्टिनेशन की जानकारी लेकर आए है जिसे आप एक्सप्लोर कर सकते है। कुछ डेस्टिनेशन ऐसी है जहां पर आप कम बजट में भी जगह की खूबसूरती और शांति का लुत्फ उठा सकते है। चलिए जानते हैं इन जगहों के बारे में...
इन जगहों को घूमने में आएगा मजा
ऋषिकेश
उत्तराखंड राज्य में घूमने का प्लान हर कोई करता है यहां की कई जगहें घूमने के लिए बेस्ट है। यहां पर अकेले घूमने का प्लान कर रहे है तो कम खर्च में आप ऋषिकेश घूमने का प्लान कर सकते है। यहां पर आकर्षण के रूप में गंगा आरती, योग क्लासेस, और रिवर राफ्टिंग का मजा मिलेगा। पॉजिटिविटी के साथ ही इस जगह पर सुकून मिलता है। आपको रहने और खाने के लिए कई बजट फ्रेंडली चीजें मिल जाएंगी।
मैक्लोडगंज
अगर आप सोलो ट्रैवलर्स है और कही पर घूमने का प्लान कर रहे है तो इस जगह पर घूमकर आएं। यहां पर आपको तिब्बती संस्कृति, शांत मोनेस्ट्रीज, और ट्रियुंड ट्रेक जैसी एक्टिविटीज मन को सुकून देती हैं। इस जगह पर फूड्स के साथ ही रहने की सुविधा भी अच्छी है। यहां 1 दिन के लिए 1000 रुपये से 1500 रुपये का खर्च आएगा।
लैंसडाउन
आप घूमने का प्लान कर रहे है तो उत्तराखंड की ही एक अन्य जगह लैंसडाउन को एक्सप्लोर कर सकते है। यह हिल स्टेशन है जिसे इंडियन आर्मी द्वारा मेंटेन किया जाता है। यहां पर टिप इन टॉप,वार मेमोरियल और जंगल वॉक जैसी एक्टिविटीज आपको सही लगेगी। एक दिन के लिए यहां पर रूकने का किराया 1500- 2000 रुपये हो सकता है। यहां पर सोलो ट्रेवलर्स आते है।
जिब्बी
आप हिमाचल प्रदेश की एक जगह जिब्बी हिल स्टेशन को एक्सप्लोर कर सकते है। वुडन होमस्टे, घने जंगल और झरनों के बीच ट्रेकिंग करने का अलग ही मजा आएगा। यहां पर रहने के लिए बजट की बात करें तो, एक दिन रूकने के लिए यहां आप 1000 रुपये से 1500 रुपये में एक दिन बिता सकते हैं।
