Travel Tips: पणजी के पास इन खास ट्रैवल डेस्टिनेशन्स को घूमने का बनाएं प्लान, सैयारा की हो चुकी शूटिंग

Travel Tips: हाल ही में बॉलीवुड फिल्म सैयारा ने रिलीज होते धूम मचा दी है। फिल्म की शूटिंग जहां पर गोवा की राजधानी पणजी में हुई है वहीं पर फिल्म के साथ ही दर्शकों को लोकेशन ने भी खुश कर दिया है। फिल्म की शूटिंग लोकेशन से कुछ दूरी पर ही घूमने के लिए कई जगहें जहां आप जा सकते है। यहां पर आपको प्राकृतिक सुंदरता और शांति से कुछ समय बिताने का मौका मिल सकता है।
इन ट्रैवल डेस्टिनेशन्स को घूमने का बनाएं प्लान
आपको बताते चलें कि, आप पणजी के पास इन जगहों को घूमने का प्लान कर सकते है यहां पर आपको काफी मजा आएगा...
डोना पाउला
आप घूमने के लिए पणजी में स्थित सुंदर बीच को घूम सकते है यह पणजी शहर से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां पर पहुंचने के लिए आप टैक्सी, बस या फिर अपने वाहन से पहुंच सकते है। यह सबसे फेमस जगह है।
मीरामार बीच
पणजी के पास ही एक दूसरा बीच फेमस है जिसे “गैस्पर डायस बीच” के नाम से भी जाना जाता था। इस जगह पर आप शांत समुद्र तट के किनारे वक्त बिता सकते है। यह जगह पणजी से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
मंडोवी नदी
आप घूमने के लिए इस नदी को एक्सप्लोर कर सकते है। यह काफी शांत जगह है जिस नदी के किनारों पर हरे-भरे पेड़ और दृश्य बहुत ही सुंदर नजर आता है, खासकर सूर्यास्त के समय यहां का प्राकृतिक दृश्य बहुत मोहक होता है। आप नदी के किनारों को एक्सप्लोर कर सकते है।
बागा बीच
पणजी से करीबन 20 किलोमीटर की दूरी पर आप इस जगह को घूम सकते है। इस जगह की खासियत है कि यहां पर लहराते ताड़ के पेड़ों और सुनहरी रेत के लिए जानी जाती है। इस जगह पर घूमने जा रहे है तो आप पैरासेलिंग, विंडसर्फिंग, जेट स्कीइंग जैसी एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते है।
अगुआड़ा किला
पणजी के पास ही 15-20 किलोमीटर की दूरी पर इस जगह को घूमने का प्लान कर सकते है। समुद्र के किनारे स्थित यह किला अपने इतिहास और सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। “गोलमाल” और “धूम” जैसे कई फिल्मों की शूटिंग इस जगह पर हुई है।
सलीम अली पक्षी अभयारण्य
पणजी के पास इस जगह को घूमने का प्लान कर सकते है। यह जगह लगभग 6 से 10 किमी की दूरी पर स्थित है. आप यहां पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं. यहां से मंडोवी नदी के सुंदर नजारे दिखाई देते हैं. यहां पर अलग-अलग प्रजाति के पक्षी देखने को मिलेंगे।
आप घूमने के लिए इन खास जगहों को एक्सप्लोर कर सकते है जहां पर पहुंच कर आपको अच्छा लगेगा।
