Travel Tips: वाराणसी घूमने का कर रहे हैं आप प्लान , तो इन 4 खूबसूरत झरनों को जरूर देखें

Beautiful Lake of Varanasi: देश में एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगह घूमने के लिए है। जहां पर वाराणसी देश की धार्मिक नगरी होने के साथ पर्यटन के लिए भी सबसे खास जगह है। वेकेशन हो या कोई और मौका हर कोई घूमने का प्लान कर सकते है।
वाराणसी में आप काशी विश्वनाथ मंदिर से लेकर कई मंदिर में घूमने का प्लान तो कर ही सकते है लेकिन यहां पर आप खूबसूरत 4 झरनों को घूमने का प्लान कर सकते हैं।
इन 4 झरनों को घूमने का प्लान
बनारस में आप 100 किलोमीटर दूरी पर 4 झरनों को आप घूमने का प्लान कर सकते हैं जो इस प्रकार हैं...
लखनिया पहाड़ियां और झरना, मिर्जापुर
वाराणसी में आप 50 से 55 किमी की दूरी पर स्थित लखनिया पहाड़ी और झरने को घूमने का प्लान कर सकते हैं यह खूबसूरत जगह बनारस के पास मिर्जापुर में स्थित है।लखनिया दरी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में अहरौरा के पास स्थित एक झरना है, यह वाराणसी के पास घूमने के लिए सबसे प्रसिद्ध जगह है। यह पिकनिक और ट्रैकिंग के लिए एक बेहतर जगह हो सकती है, झरने से गिरता पानी और आपस हरियाली मन को सुकून पहुंचाती है।
राज रानी झरना
वाराणसी के पास चंदौली में आप राज रानी झरना घूमने का प्लान कर सकते हैं। यह झरना काफी खूबसूरत और बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है। इस जगह पर पिकनिक बनाने के साथ आप बैडमिंटन खेल को खेल सकते है। अगर आप परिवार के साथ पिकनिक के लिए जाना चाहते हैं, तो यहां जा सकते हैं।
देवदारी झरना
वाराणसी के पास आप देवदारी झरना घूमने का प्लान कर सकते हैं। यह झरना 70 से 75 की दूरी पर स्थित हैं। यहां पर राजदारी और देवदारी झरना घूमने का प्लान कर सकते हैं। यह झरना चंद्रप्रभा वन्यजीव अभयारण्य का हिस्सा हैं. जहां आपको जानवरों और पक्षियों की कई प्रजातियां देखने को मिलेगी, इसके अलावा नाश्ते और खानपान के लिए यहां पर कई दुकानें है।
टांडा फॉल, मिर्जापुर
वाराणसी के मिर्जापुर में आप टांडा फॉल घूमने का प्लान कर सकते हैं। यह झरना टांडा नदी पर स्थित है, जो घाघरा नदी की एक सहायक नदी है. यह वाराणसी के पास सबसे प्रसिद्ध और खूबसूरत पर्यटन जगहों में से एक है। यह जगह एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट है, आप यहां भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
