Travel Tips: केवल गोवा ही नहीं ये हिल स्टेशन भी होते बेहद खूबसूरत, जरूर घूमने का बनाएं प्लान

Travel Tips: वेकेशंस में हर कोई घूमने के लिए गोवा को हमेशा एक्सप्लोर करने का प्लान करते हैं। गोवा समुद्र तटों के लिए कितना फेमस है उतना ही यहां पर कुछ दूरी पर ऐसे हिल स्टेशन भी है जहां पर आप घूमने का प्लान कर सकते हैं इन हिल स्टेशन की खूबसूरती आपको मंत्रमुग्ध कर सकते हैं। इन हिल स्टेशन को आप वेकेशन में फैमिली और दोस्तों के घूम सकते हैं।
इन हिल स्टेशन को घूमने का करें प्लान
आपको बताते चलें कि, गोवा के पास आप इन हिल स्टेशन को घूमने का प्लान कर सकते हैं...
अनंतगिरी हिल्स
यह हिल स्टेशन तेलंगाना के विकाराबाद जिले में स्थित है। गोवा से लगभग 581 किलोमीटर दूर है। यहां घूमने का प्लान आप करते हैं तो आपके यहां पर अनंतपद्मनाभ स्वामी मंदिर के दर्शन करने के लिए मिलेंगे। इसके अलावा आप नागासमुद्रम झील, अनंतगिरी वन, बोर्रा गुफाएं, पद्मपुरम गार्डन, मूसी नदी, डॉल्फिन नोज और कटिकी झरने और कोटपल्ली वाटरफॉल को घूम सकते हैं। आप यहां पर ट्रैकिंग का मजा भी उठा सकते हैं।
अंबोली घाट
आप महाराष्ट्र का यह खूबसूरत हिल स्टेशन घूमने का प्लान कर सकते हैं यह जगह गोवा से कुछ दूरी पर ही स्थित है।यह चारों तरफ से पहाड़ी, झरनों और हरियाली से घिरा हुआ है। यहां आपको भीड़भाड़ से दूर शांति से प्रकृति के बीच समय बिताने का मौका मिलेगा। इस जगह पर घूमने के लिए आप जाते हैं तो महादेवगढ़ किला, शिरगांवकर पॉइंट, सनसेट पॉइंट और अंबोली जलप्रपात देखने के लिए मिलते हैं।
सावंतवाड़ी
महाराष्ट्र में स्थित यह खूबसूरत हिल स्टेशन गोवा से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इस जगह पर घूमने का प्लान अगर आप करते हैं तो आपको यहां पर मोती तालाब, सावंतवाड़ी पैलेस अंबोली घाट और झरने जैसी सुंदर जगहें घूमने का प्लान कर सकते है।
दांडेली
आपको बताते चलें कि आप दांडेली घूमने का प्लान कर सकते हैं। यह कर्नाटक के पास एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जहां पर वन्यजीव अभयारण भी देखने के लिए मिलेंगे।इसके अलावा सिंथेरी रॉक, शिरोली पीक, सथोडी फॉल्स, कवला गुफाएं, सुपा बांध और जंगल सफारी यहां काफी प्रसिद्ध है।
राजमाची
महाराष्ट्र के पास आप इस जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं। राजमाची किला दो जुड़वां किले, श्रीवर्धन और मनरंजन हैं, जो 17वीं शताब्दी में छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा बनवाए गए थे।यहां पर उल्हास घाटी झरने और पश्चिमी घाट के सुंदर दृश्य देखने के लिए जा सकते हैं।
