Travel Tips: केरल घूमने का कर रहे हैं प्लान, तो इस बारिश के मौसम में वाटर टेंपल को एक्सप्लोर करना नहीं भूले

Water Temple: देश की खूबसूरत जगह में से एक केरल है जहां पर हर कोई घूमने का प्लान करता है। केरल की खूबसूरती और हरियाली हर किसी को मोहित कर देती है यहां पर मुन्नार की पहाड़ियों से लेकर अल्लेप्पी के बैकवाटर्स, थेक्कडी की वाइल्ड लाइफ, कोच्चि का इतिहास, वर्कला का खूबसूरत समुद्र तट टूरिस्ट प्लेस देखने के लिए मिलते हैं।
लेकिन क्या आपने कभी मानसून के मौसम में केरल के वाटर टेंपल को एक्सप्लोर किया है। मानसून में यहां हरियाली की छटा बिखर जाती है, जिससे केरल की ब्यूटी और भी बढ़ जाती है। चलिए जानते हैं वाटर टेंपल के बारे में।
कैसा है केरल का वाटर टेंपल
आपको केरल में वाटर टेंपल की बात करें तो, यह मंदिर चारों ओर जल से घिरा होता है और बरसात में परिसर में भी पानी ही पानी दिखाई देता है। पानी के अलावा यहां की खूबसूरती और शांति इस जगह को शानदार बना देती हैं।इसे नीरपुथूर महादेव मंदिर कहा जाता है।ये केरल के मलप्पुरम ज़िले के पुथूर गांव में स्थित है। जून से सितंबर तक यहां विजिट करना बेस्ट रहता है।
कैसे पहुंचें मंदिर
इस मंदिर को घूमने आने के लिए कई तरीके हैं। ट्रेन, सड़क या फिर हवाई मार्ग से यहां आ सकते हैं. तिरुर रेलवे स्टेशन मंदिर के सबसे करीब पड़ता है, लेकिन इसकी दूरी 60 किमी है। पेरिंथलमन्ना बस डीपो पर उतर सकते हैं जो मंदिर से करीब 25 किलोमीटर पड़ता है।