Travel Tips: क्या आपने देखा है बिहार का मिनी शिमला, अंग्रेजों के जमाने से हैं यहां की खूबसूरती मशहूर

Travel Tips: देश में वैसे तो कई टूरिस्ट पहले से जहां पर हर कोई घूमने का प्लान किसी ना किसी मौसम में करते ही है। शिमला जैसे खूबसूरत जगह घूमने का प्लान भी आपने किया ही होगा लेकिन अगर आप शिमला जैसा ही माहौल कहीं और देखना चाहते हैं बिहार के जमुई जिले के पास मौजूद एक खूबसूरत जगह सिमुलतला घूमने का प्लान कर सकते हैं।
यहां की खूबसूरती आपको काफी लुभाएंगी। आप अपने परिवार, दोस्तों या सोलो ट्रैवल भी कर सकते हैं. पूरे साल में आप कभी भी इस जगह पर घूमने के लिए जा सकते हैं।
जानिए मिनी शिमला में क्या - क्या हैं घूमने लायक
अगर आप मिनी शिमला यानी सिमुलतला जगह पर घूमने का प्लान करते हैं तो आपके यहां पर कई सारी आकर्षक चीजें देखने के लिए मिलेगी। दरअसल यह जगह का तालुक अंग्रेजों के जमाने से हैं जब से ही पर्यटक इस जगह को घूमने के लिए आते हैं। सिमुलतला इतना खूबसूरत गांव है जो पहाड़ियों से ढका है और चारों तरफ हरियाली भी है।
यह जगह कोठियों के लिए फेमस है यहां पर कई कोठियां थीं जो इसकी समृद्धि को बयां करती हैं। इन कोठियों में गुलाब के फूल की बगिया भी लगी हैं जो इसे अट्रैक्टिव बनाती हैं। इतना ही नहीं घूमने के लिए बांग्लादेश के ढाका के राजा के नालड़ेंगा राजबाड़ी किले के तर्ज पर 52 कमरों और 53 दरवाजे लालडेंगा हाउस के फेमस स्पॉट्स हैं।
फिल्म की शूटिंग के लिए है मशहूर
आपको बताते चलें कि यह जगह सिमुलतला जहां पर शांत वातावरण और खूबसूरती की मिसाल पेश करती हैं वहीं पर इस जगह को फिल्मों की शूटिंग के लिए भी जाना जाता हैं।दिग्गज फिल्मकार फिल्म कंपनी ‘न्यू थियेटर्स’ के मालिक कोलकाता के रहने वाले दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित श्री बी.एन सरकार का बंगला सिमुलतला के गौरवशाली अतीत का जीता जागता सबूत है। इसके अलावा फिल्ममेकर सत्यजीत रे की फिल्मों की शूटिंग भी यहां पर हो चुकी हैं।
सिमुलतला से जुड़ी कहानी है मशहूर
आपको बताते चलें कि , सिमुलतला हिल स्टेशन घूमने का प्लान आप कर सकते हैं। इस जगह से जुड़ी कहानी मशहूर है जब स्वामी विवेकानंद की तबीयत खराब हुई थी तब वह ठहरने के लिए यही आए थे. सिमुलतला में मौजूद लट्टू पहाड़ में उन्होंने ध्यान लगाया था. स्वामी विवेकानंद ने यहां पर लोगों को कुछ शिक्षा भी दी थी जिस वजह से यहां पर रामकृष्ण मठ का भी निर्माण कराया गया था।
