Himachal Pradesh: कश्मीर को भी पीछे छोड़ती है हिमाचल की खुबसूरती , इस खास जगह पर घूमने का बनाएं प्लान

कश्मीर को भी पीछे छोड़ती है हिमाचल की खुबसूरती , इस खास जगह पर घूमने का बनाएं प्लान
X
पहलगाम में हुए हादसे के बाद अगर कश्मीर नहीं जा पा रहे है तो आपके लिए ऐसी खूबसूरती से सजी जगहों के बारे में जानकारी दे रहे है जो आपकी ट्रिप को बेहद शानदार बना देती है।

Himachal Tourism: दुनिया की खूबसूरत जगहों में से एक कश्मीर है। यहां की खूबसूरती और वादियां हर किसी का मन मोह लेती है।यहां पर आप पहलगाम में हुए हादसे के बाद अगर कश्मीर नहीं जा पा रहे है तो आपके लिए ऐसी खूबसूरती से सजी जगहों के बारे में जानकारी दे रहे है जो आपकी ट्रिप को बेहद शानदार बना देती है। हम बात कर रहे है हिमाचल प्रदेश की। इस राज्य में प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण देखने के लिए मिलता है। चलिए बात कर लेते है हिमाचल प्रदेश की इन जगहों के बारे में...

हिमाचल प्रदेश की इन जगहों में है जादू

1- शानगढ़

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में शानगढ़ का नाम शायद ही कम लोगों ने सुना है लेकिन यह जगह खूबसूरती की शान है। मनाली से यह जगह लगभग 103 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां पर आप घूमने आ रहे है तो यहां आपको शांत हरे-भरे मैदानों के बीच सैर करने का मौका मिलेगा. यहां पर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में कई ट्रैकिंग पॉइंट्स है जहां पर एडवेंचर का मजा ले पाएंगे।

2-बरशांगढ़ झरने

हिमाचल प्रदेश की कई जगहों में से एक आप झरने की तलाश में है तो, बरशांगढ़ झरने को आप एक्प्लोर कर सकते हैं। यहां पहुंचने के लिए आपको थोड़ी बहुत ट्रैकिंग करनी पड़ेगी. झरने के पास मेंशंगचुल महादेव मंदिरऔर रैला गांव में एक लकड़ी का टॉवर मंदिर भी है।

3- सैंज घाटी

यहां पर आप खूबसूरत जगहों में से एक सैंज घाटी को घूमने का प्लान कर सकते है। दिन की बजाय यहां पर रात का नजारा देखने वाला है। ऐसे में सैंज घाटी में रात के समय लाखों सितारे जगमगाते हुए आपको एक साथ दिखेंगे। अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है, तो आपके घूमने के लिए यह जगह बेस्ट रहेगी। इस जगह पर पहुंचने के लिए मनाली से ऑट टनल स्टॉप से सैंज के लिए लोकल बस ले सकते हैं। वहीं पर जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन से आप सैंज के लिए टैक्सी ले सकती हैं। इसके अलावा कुल्लू हवाई अड्डे से टैक्सी या बस से सैंज पहुंचा जा सकता है. जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन है, जो शानगढ़ से लगभग 120 किमी दूर है. यहां से बस या टैक्सी कर आप यहां पर पहुंच सकते हैं।

Tags

Next Story