Gurugram Places: सिर्फ आईटी हब नहीं इंटरनेशनल लाइफस्टाइल डेस्टिनेशन के लिए मशहूर है गुरुग्राम की जगहें, करें एक्सप्लोर

Gurugram Destination: भारत में वैसे तो घूमने के लिए कई जगहें जहां पर एक्सप्लोर करने पर आपको काफी सुकून और मजा मिलता है। आज हम बात कर रहे हैं गुरुग्राम की जिसे कॉर्पोरेट और आईटी हब के नाम से जाना जाता है। यहां पर काम करने के अलावा घूमने के लिए कई जगहें है जहां आपको आने पर मॉडर्न और इंटरनेशनल स्टाइल सा फील होता है।
गुरुग्राम में कुछ जगहें ऐसी है जो आपको विदेश के कल्चर और स्टाइल की तरह लगेगी। यहां आपको खूबसूरत लाइटिंग, वर्ल्ड क्लास आर्किटेक्चर, ओपन कैफे, लग्जरी स्टोर्स और वाइब्रेंट माहौल में ऐसा लगेगा कि आप कहीं विदेश तो नहीं आ गए। यहां पर हम आपको कुछ जगहों के बारे में बता रहे है जहां पर आप दोस्तों के साथ घूमने के लिए जा सकते है।
इन जगहों को करें एक्सप्लोर
आप गुरुग्राम की इन क्लासी और विदेशी लाइफस्टाइल वाली डेस्टिनेशन को एक्सप्लोर कर सकते है...
वर्ल्डमार्क पर घूमने जाएं
आप गुरुग्राम के फेमस डेस्टिनेशन वर्ल्डमार्क को वीकेंड में दोस्तों के साथ एक्सप्लोर कर सकते है। अब अर्बन हॉटस्पॉट बनता जा रहा है जहां पर बैठक ऑफिस टावर, वाइड ओपन एरिया, इंटरनेशनल कैफे और क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स की सुविधा है। यह मॉडर्न यंगस्टर्स के बीच फेमस है। यहां पर वीकेंड में दोस्तों के साथ आते है तो अलग ही वाइब देता है।
स्पॉट साइबर हब
गुरुग्राम में आप घूमने के लिए लोगों के सबसे फेवरेट स्पॉट साइबर हब को एक्सप्लोर कर सकते है। दिन हो चाहे रात यहां आकर आप खूब एंजॉय कर सकते हैं. यहां ओपन रेस्तरां, लाइव म्यूजिक, शानदार लाइटिंग और इवेंट्स की भरमार इसे खास बनाते हैं। यहाँ पर वीकेंड में दोस्तों के साथ आप दिन बना सकते है।
जॉय स्ट्रीट घूमें
जैसा कि, नाम से स्पष्ट है एंजॉयमेंट का प्लेस। साउथ गुरुग्राम का जॉय स्ट्रीट आप एक्सप्लोर कर सकते है। यहां की ओपन कैफे स्ट्रिप्स, पाथवेज और म्यूजिक-फिल्ड माहौल आपको यूरोप की किसी वॉकिंग स्ट्रीट की याद दिला सकते हैं। यहां शॉपिंग, फूड और इंटरनेशनल लुक का शानदार कॉम्बिनेशन मिलता है।
32nd Avenue प्रीमियम स्पॉट
ये जगह अपने आर्ट डेको आर्किटेक्चर, हैंडक्राफ्टेड कैफे डिजाइंस और सॉफ्ट लाइटिंग के लिए मशहूर है. यहां पर मौजूदा रेस्टोरेंट्स न सिर्फ खाने के लिए जाने जाते हैं बल्कि अपने यूनिक इंटीरियर और ओपन एम्बिएंस के लिए बेस्ट है। आप इस M3M 65th एवेन्यू मॉलमें घूमने आते है तो आपको ऐसा लगता है कोई विदेश का मॉल है। यहां ओपन एयर वॉकिंग स्ट्रीट, यूरोपियन स्टाइल बेंचेस और ब्रांडेड शोरूम्स देखकर ऐसा लगता है जैसे आप दुबई या पेरिस की किसी हाईस्ट्रीट पर घूम रहे हों।
