Travel Tips: देश की राजधानी में नहीं देखी होगी ऐसी जगहें, जो दिलाती हैं पुरानी दिल्ली का अहसास

Delhi Travel Tips: देश की राजधानी दिल्ली में घूमने का प्लान हर कोई करता है क्योंकि दिल्ली का दिल हर किसी को अच्छा लगता है। दिल्ली में लाल किला, इंडिया गेट, कुतुब मीनार, अक्षरधाम मंदिर और लोटस टेम्पल जैसी जगहें तो आपने घूमी ही होगी लेकिन क्या आपने कभी छुपी जगहों को घूमने का प्लान किया है। पुरानी दिल्ली में आपको कई जगहें मिल जाएंगी जो आप घूमने का प्लान आसानी से कर सकते हैं।
चलिए जानते हैं इन जगहों के बारे में
फिरोज शाह कोटला किला
दिल्ली में आप इस जगह को घूम सकते है। कहा जाता है कि ये किला फिरोज शाह तुगलक ने 1354 में बनवाया था। बताया जाता हैं कि, इस किले में जामी मस्जिद, अशोक स्तंभ और बावली हैं, इस जगह को कोटला के नाम से भी जाना जाता है। किले के पास में ही फिरोज शाह कोटला मैदान हैं, जिसका नाम बदलकर अब अरुण जेटली स्टेडियम कर दिया गया है।
गालिब की हवेली
दिल्ली में इस जगह को घूमने का प्लान कर सकते हैं। बताया जाता हैं कि, चांदनी चौक इलाके में बल्लीमारान में स्थित गालिब की हवेली जा सकते हैं। यह उर्दू के महान शायर मिर्जा गालिब ने यहां अपने जीवन के 10 साल बिताए थे। हवेली में मुगल वास्तुकला जैसे कि लखौरी ईंटों और चूने के गारे का उपयोग किया गया है, इसके अलावा हवेली के कुछ हिस्सों को संग्रहालय में बदल दिया गया है।
म्यूटिनी मेमोरियल
दिल्ली की हिडन जगहों में आप इस जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यह एक स्मारक है, जिससे 1857 के भारतीय विद्रोह में शहीद हुए सैनिकों की याद में बनाया गया. यह दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास है। आप आसान तरीके से इस जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
वासुदेव घाट
दिल्ली में आप इस जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यह जगह यह चांदनी चौक से लगभग 5 किमी की दूरी पर नई दिल्ली में स्थित है, यह कश्मीरी गेट बस स्टैंड के पास यमुना नदी के किनारे बना है। यहां पहुंचने के लिए आपको कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से घाट तक के लिए ऑटो या ई-रिक्शा ले सकते हैं।
