World Highest Railway Bridge in J-K: जम्मू कश्मीर में बना दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज, आज पीएम मोदी करेंगे उद्धाटन

जम्मू कश्मीर में बना दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज, आज पीएम मोदी करेंगे उद्धाटन
X
पीएम मोदी कटड़ा में 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे।

जम्मू कश्मीर में आज यानी शुक्रवार 6 जून को इतिहास रचने जा रहा है। एक सपना जो कभी पहाड़ों की गहराइयों में था अब आसमान से भी ऊंचा खड़ा। 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज मेहराब पुल जो कि चिनाब ब्रिज पर बना इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को समर्पित करने जा रहे हैं। इसकी ऊँचाई एफिल टावर से भी ज्यादा है। इसके अलावा पीएम मोदी कटड़ा में 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। यहां विशेष तौर के डिज़ायन से बनी दो वंदे भारत ट्रेन को भी पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे।

ब्रिज की खासियत

कटरा से बनिहाल तक 111 कि.मी. का यह रेल रूट एक नहीं दो नहीं पूरे 55 सुरंगों से होकर गुजरेगा। जिनमें कुछ तो 10 कि.मी. तक लंबी है। यहां 250 किलोमीटर नई सड़कें बनी। गांव जैसे सावलकोट और बक्कल पहली बार सड़क से जुड़े। इस पुल को बनाने में 30,000 टन स्टील का इस्तेमाल किया गया है।

दो वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजे के करीब कटरा से श्रीनगर के लिए दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (USBRL) परियोजना की कुल लंबाई 272 किलोमीटर है और इसकी लागत लगभग 43,780 करोड़ रुपये है। इसमें 36 सुरंगें और 943 पुल शामिल हैं।


शोपियां बाइपास सड़क निर्माण की रखेंगे आधारशिला

राष्ट्रीय राजमार्ग-701 पर रफियाबाद से कुपवाड़ा तक सड़क चौड़ीकरण परियोजना और एनएच-444 पर 1,952 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली शोपियां बाइपास सड़क के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। वह श्रीनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग-1 पर संग्राम जंक्शन और राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर बेमिना जंक्शन पर दो फ्लाईओवर परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

Tags

Next Story