क्या है वन बिग ब्यूटीफुल बिल: जिसके लिए ट्रंप से भिड़ गए थे मस्क, अब अमेरिकी संसद में हुआ पास

बीते कुछ दिनों से अमेरिका की राजनीति में बड़ी उथल पुथल देखी जा रही थी। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से एलन मस्क जिस बिल के लिए भिड़ गए थे। अब वह वन बिग ब्यूटीफुल बिल अमेरिकी संसद सीनेट में पास हो गया है। सीनेट से मामूली अंतर के साथ पास हो चुका है। अब आज यानी 4 जुलाई को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डोनाल्ड ट्रंप इस बिल पर हस्ताक्षर करेंगे।
जेडी वेंस बने अहम कड़ी
इस बिल को पास कराने में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अहम कड़ी साबित हुए हैं। ट्रंप के महत्वाकांक्षी कर छूट और खर्च कटौती वाले इस विधेयक के पक्ष और विपक्ष में 50-50 वोट पड़े। जिसके बाद जेडी वेंस ने अपना वोट डालकर इसे मंजूरी मंजूरी दिलाई है।
अब देखना ये होगा कि एलन मस्क आगे क्या करेंगे? अरबपति एलन मस्क ने इस विधेयक का विरोध करते हुए कहा था कि अगर वन बिग ब्यूटीफुल बिल पारित हो जाता है तो वह एक नई पार्टी शुरू करेंगे।
वन बिग ब्यूटीफुल बिल क्या है?
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव के समय कैंपेनिंग के दौरान उन्होंने वादा किया था कि अगर मैं आता हूं तो मैं टैक्सेस में कटौती करूंगा लोगों ने तब पूछा था कि टैक्सेस कटौती करोगे तो सरकार का खर्च कहां से पूरा करोगे? तो उन्होंने कहा था कि मैं टेरिफ लगाऊंगा और अब डोनाल्ड ट्रंप उसी बात को पूरा करते हुए दिख रहे हैं।
बिल में और क्या हैं प्रावधान?
'वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट' (OBBBA) 2025 अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने 22 मई 2025 को 215-214 के वोट से पारित किया गया था। इस बिल के टैक्स कटौती का विस्तार करना, सीमा सुरक्षा का बजट बढ़ाने जैसे प्रमुख उद्देश्य हैं। बात करें इसकी विशेषताओं की तो इसमें टिप्स और ओवरटाइम वेतन पर संघीय आय करों को समाप्त करना, मानक कटौती का विस्तार करना, चिकित्सा सहायता, खाद्य टिकटों के लिए कार्य आवश्यकताओं को लागू करना और हरित ऊर्जा प्रोत्साहन वापस करना शामिल है।