यूजीसी नेट 2025 का परिणाम जारी: 5269 लोगों ने निकाला JRF, 1.28 लाख लोग पीएचडी के लिए हुए क्वालीफाई, यहां देखें कटऑफ लिस्ट

इस साल जून माह में हुए यूजीसी नेट परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 21 जुलाई की रात विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) जून 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। ऐसे में जिन लोगों ने इस परीक्षा को दिया था वो आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in. पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यहीं आपको कट ऑफ लिस्ट भी देखने को मिल जाएगी। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सारी जानकारियां…
पुरूषों से ज्यादा महिलाओं ने किया था आवेदन
यूजीसी के मुताबिक इस साल जून 2025 नेट परीक्षा के लिए 10,19,751 लोगों ने आवेदन किया था, जिसमें से महिला 5,90,837 महिला उम्मीदवार और पुरुष महज 42.05 फीसदी यानी 4,28,853 उम्मीदवार थे। तृतीय लिंग 61 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। इस परीक्षा में 7,52,007 उम्मीदवार बैठें थे। इसमें से लगभग 60 फीसदी 4,46,849 थी और बाकी के 3,05,122 लोग पुरुष। परीक्षा 85 विषयों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी। यह परीक्षा 25 जून 2025 से 29 जून 2025 तक देश भर के 285 शहरों में 10 पालियों में 10,19,751 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी।
कितने अभ्यर्थियों ने निकाला JRF, नेट और पीएचडी
इस साल 5,269 को जेआरएफ और सहायक प्रोफेसर के लिए योग्य घोषित हुए है। वहीं, सहायक प्रोफेसर और पीएचडी प्रवेश के लिए कुल 54,885 को और केवल पीएचडी के लिए कुल 1,28,179 लोगों को योग्य घोषित किया गया है।
कैसे डाउनलोड़ करें अपना स्कोरकार्ड और कटऑफ लिस्ट?
- पेपर देने वाले अभ्यर्ती को परिणाम चेक करने के लिए UGC का वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा।
- यहां पर ऊपर की साइड दिख रहे UGC NET June 2025 Score card पर क्लिक करें।
- अब अपना आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि डालकर सबमिट करें।
- अब आपका स्कोर कार्ड दिख जाएगा।
- वहीं, कटऑफ लिस्ट भी होमस्क्रीन में दिख जाएगी, इसमें अलग - अलग विषय के कटऑफ दिख जाएंगे।
