आज का मौसम: देश में आंधी - बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में IMD का अलर्ट जारी

देश के मौसम में बड़ा बदलाव आया है, जिसके कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है। वहीं, आंधी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर रखा है। बीते दिन रविवार को देश के कई हिस्सों में आंधी बारिश के साथ आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला। मध्य प्रदेश, उत्तराखंड जैसे राज्यों में बड़ी जनसंख्या जानमाल का नुकसान हुआ है। मौसम विभाग की माने तो 10 मई तक मौसम में कोई बदलाव नहीं आएगा यानी आंधी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब और राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है जिसके कारण से इस हफ्ते मौसम का ऐसा ही मिजाज देखने को मिलेगा। 10 मई तक मध्य प्रदेश, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश होगी। 6 से 8 मई के बीच राजस्थान में और कल यानी 6 मई तक बिहार, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आंधी तूफान के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना
वही उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आने वाले तीन दिनों तक भारी वर्षा और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। सभी जिला अधिकारियों को खराब मौसम के चलते सतर्क रहने को कहा गया है। मौसम विभाग की माने तो यहां आकाशीय बिजली के साथ बरसात होगी, हवा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी और इसके साथ ही ओलावृष्टि भी होने की संभावना है।
यहां दिखा ओलावृष्टि और बारिश का कहर
पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, अ⁴सम, मेघालय, नगालैंड, त्रिपुरा, केरल, तेलंगाना आदि राज्यों में आंधी तूफान का आसार देखने को मिला। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के अलग - अलग शहरों में ओलावृष्टि हुई। मौसम के बदलाव के चलते तापमान में भी गिरावट आई है।
मध्य प्रदेश में कैसा है मौसम?
मध्य प्रदेश में भी मौसम में आंधी बारिश ने तबाही मचाई है। रविवार को राजधानी भोपाल में हल्की बारिश हुई। इंदौर में तेज बारिश के ओलावृष्टि भी हुई। बिजली गिरने से इंदौर में बीते दिन जनजीवन प्रभावित रहा।
