आज का मौसम: दिल्ली में गर्मी से मिलेगी राहत, पढ़िए मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित देश भर के मौसम का हाल

देश भर में इन दिनों कहीं प्रचंड गर्मी पड़ रही है तो कहीं, बारिश का दौर शुरू हो गया है। पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं ने कई क्षेत्रों में मौसम का रुख बदल दिया है। राजधानी दिल्ली में आज यानी 19 मई को बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, राजस्थान में भीषण गर्मी का सिलसिला जारी है। ऐसे में आइए जानते हैं देश भर के मौसम का हाल...
राजधानी दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
राजधानी दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे, कहीं -कहीं हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है। हालांकि मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, 40- 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने के संकेत हैं। यहां आज का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा।
उत्तर प्रदेश में दिखेगा आज दोहरा मौसम
उत्तर प्रदेश में सोमवार को मौसम के दो रूप देखने को मिलेंगे। पश्चिमी यूपी में लू चलेगी तो वहीं, पूर्वी यूपी में गरज चमक के साथ मध्यम बारिश की संभावना है। हवा भी यहां 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।
राजस्थान में गर्मी बढ़ेगी
मौसम विभाग की माने तो राजस्थान के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 45 से 46 डिग्री तक पहुंच सकता है। IMD ने बीकानेर और गंगानगर जैसे इलाकों में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है। अजमेर, उदयपुर और कोटा में हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई गई है।
पहाड़ी इलाकों में भी होगी बारिश
मौसम विभाग की माने तो पहाड़ी प्रदेश जैसे हिमाचल उत्तराखंड जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। शिमला और श्रीनगर जैसे क्षेत्रों में मौसम सुहावना रहेगा। यहां बारिश होने की संभावना नाम मात्र की है।
मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?
आज यानी सोमवार को प्रदेश के करीब 8 जिलों में लू का अलर्ट है, जिसमें भोपाल, इंदौर और उज्जैन शामिल है। अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जा सकता है। 21, 22 मई से पूरे मध्य प्रदेश में आंधी तूफान चलने की संभावना है।
