पचमढ़ी में मंत्रि-परिषद की बैठक आज: 33.88 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे मुख्यमंत्री

33.88 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे मुख्यमंत्री
X
जनजातीय नायक राजा भभूत सिंह को समर्पित होगी बैठक

भोपाल। मप्र मंत्रि-परिषद की बैठक मंगलवार, 3 जून को पचमढ़ी के राजभवन में होगी। यह बैठक जनजातीय नायक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा भभूत सिंह के सम्मान में यहां आयोजित गई है। बैठक के साथ ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पर्यटन और अन्य विभागों से जुड़े 33.88 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।

पचमढ़ी के पूर्व जागीरदार के बेटे राजा भभूत सिंह की स्मृति में उनकी प्रतिमा स्थापित करने संबंधी विचाराधीन प्रस्ताव पर मंत्रि-परिषद में मोहर लग सकती है। इसके अलावा नर्मदांचल क्षेत्र के किसी संस्थान और पार्क का नामकरण का नाम राजा भभूत सिंह के नाम पर रखने पर सहमति बन सकती है। स्थानीय प्रशासन ने बैठक की तैयारियां सोमवार शाम तक पूरी कर लीं। बैठक में शामिल होने कई मंत्री सोमवार को ही पचमढ़ी पहुंच गए।

इन कामों के होंगे लोकार्पण-भूमिपूजन

  • जटाशंकर और पांडव गुफाओं पर पिंक टॉयलेट लाउंज का लोकार्पण।
  • जय स्तंभ क्षेत्र में 10 करोड़ रुपए की लागत से बने पाथवे का लोकार्पण।
  • 35 लाख रुपये लागत से हुए पचमढ़ी प्रवेश द्वार के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण।
  • 1.35 करोड़ रुपये लागत से सतपुड़ा रिट्रीट में हुए किचन, रेस्टोरेंट और स्विमिंगपूल के नवीनीकरण का लोकार्पण।
  • हांडी खो पर 1.98 करोड़ लागत से पर्यटकों की सुरक्षा व सुविधाओं के कामों का भूमिपूजन।
  • 2.13 करोड़ लागत से टाईगर रिजर्व क्षेत्र में आवश्यक सुविधाओं का विकास का भूमिपूजन।
  • 34 लाख रुपये लागत से कांच की बोतलों में आरओ के पानी के प्लांट स्थापना का भूमिपूजन।
  • 6.70 करोड़ की लागत से हिलटॉप बंगला को होम स्टे में परिवर्तित किए जाने के कामों का भूमिपूजन।
  • 9.90 करोड़ रुपये लागत से एमआईसीई योजना के तहत कम्यूनिटी सेंटर का भूमिपूजन।
  • 34 लाख रुपये लागत से ग्लेन व्यू में केन्द्रीय नर्सरी की स्थापना का भूमिपूजन।

Tags

Next Story