Stock Market Update: बाजार में फिर गिरावट, पढ़िए सेंसेक्स और निफ्टी में ताजा हाल

बाजार में फिर गिरावट, पढ़िए सेंसेक्स और निफ्टी में ताजा हाल
X

Stock Market Updates 28 May 2025: आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार गिरावट है। सुबह खुलते ही बाजार लाल निशान में पहुंच गया। वैश्विक बाजार की बात करें तो अमेरिका का डाउ जॉन्स करीब 391 अंक नीचे रहा। जापान के निक्केई, कोरिया के कोस्पी समेत एशियाई बाजार में भी तेजी देखी गई है। आज बुधवार को सेंसेक्स जहां लगभग 133.87 अंक यानी 0.16 फीसदी गिरकर करीब 81,417.76 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी लगभग 24.60 अंक यानी 0.10 फीसदी गिरावट के बाद करीब 24,801.60 अंक पर खुला।

यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट

बुधवार की सुबह शेयर बाजार कमजोर होकर खुला। ओपनिंग के बाद से मामूली गिरावट बाजार में जारी है। खबर लिखने के समय सुबह 10 बजे तक शेयर बाजार में सेंसेक्स(BSE Sensex) 168.87 अंक यानी 0.21 फीसदी की तेजी के बाद करीब 81,382.76 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 48.95 अंक यानी 0.20 फीसदी तेजी के बाद करीब 24,777.25 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।

कौन से कंपनी के शेयर में है तेजी?

आज यानी बुधवार को सेंसेक्स के कुल 30 शेयर में से महज 11 शेयर तेजी में है जबकि 19 शेयर में गिरावट है। वहीं, दूसरी ओर निफ्टी के सभी 50 शेयर में से 20 तेजी है और 30 में गिरावट है।

कल भी बाजार में थी गिरावट

बीते दिन सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार 27 मई को शेयर बाजार में गिरावट देखी गई थी। मंगलवार शाम सेंसेक्स 624 अंक गिरकर करीब 81,551 अंक के स्तर पर बंद हुआ। तो वहीं, निफ्टी 175 अंक की गिरावट के बाद 24,826 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

द लीला होटल्स का IPO निवेश आज होगा बंद

भारत की लग्जरी होटल चेन द लीला होटल्स की पैरेंट कंपनी श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड कंपनी के IPO निवेश का आज यानी 28 मई को आखिरी दिन है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 3500 करोड़ जुटाने के प्रयास में है। जिसमें से 2500 करोड़ के नए शेयर और 1000 करोड़ मौजूद शेयर धारकों के बिक्री के लिए रखे गए हैं।

Tags

Next Story