Stock Market Update: भारत - पाक की तनातनी के बीच शेयर मार्केट में उछाल, जानिए सेंसेक्स और निफ्टी के ताजा हाल

भारत - पाक की तनातनी के बीच शेयर मार्केट में उछाल, जानिए सेंसेक्स और निफ्टी के ताजा हाल
X

Stock Market Updates 28 April 2025: आज सप्ताह के पहले ही दिन भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है भारत-पाक की तनातनी के बीच शेयर मार्केट में ओपनिंग ग्रीन सिग्नल में हुई है। एशियाई बाजार में तेजी दिख रही है। वहीं, शुक्रवार को अमेरिका के शेयर बाजार में भी तेजी थी। भारतीय शेयर बाजार में सोमवार की सुबह सेंसेक्स जहां लगभग 345.42 अंक यानी 0.44 फीसदी तेजी के बाद करीब 79,557.95 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी लगभग 73.80 अंक यानी 0.31 फीसदी तेजी के बाद करीब 24,113.15 अंक पर खुला।

यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट

सोमवार की सुबह से शेयर बाजार में तेजी दिख दिख रही है। खबर लिखने के समय सुबह 10 बजे तक शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी लाल रंग में कारोबार कर रहे। जहां सेंसेक्स(BSE Sensex) 701.73 अंक यानी 0.89 फीसदी की गिरावट के बाद करीब 79,914.26 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 184.85 अंक यानी 0.77 फीसदी गिरावट के बाद करीब 24,224.20 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।

कौन से कंपनी के शेयर में है तेजी?

सेंसेक्स के कुल 30 शेयर में से 25 शेयर आज बढ़त में चल रहे हैं जबकि 5 शेयर में गिरावट है। वहीं, दूसरी ओर निफ्टी के सभी 50 शेयर में से 44 तेजी है और 06 में गिरावट है। फार्मा और रियल्टी सेक्टर के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है, वहीं, IT शेयरों में मुनाफावसूली दिख रही है।

बीते दिन लाल निशान में बंद हुआ था बाजार

पिछले हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार 25 अप्रैल को शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ था। हालांकि उसके पहले के दिनों तक बाजार चढ़ा था। शुक्रवार शाम सेंसेक्स 588.90 अंक गिरकर करीब 79,212.53 अंक के स्तर पर बंद हुआ। तो वहीं, निफ्टी 207.35 अंक की गिरावट के बाद 24,039.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

एथर एनर्जी का IPO होगा ओपन

इलेक्ट्रिकल टू व्हीलर बनाने वाली भारतीय कंपनी एथर एनर्जी का IPO आज यानी 28 अप्रैल को ओपन होगा। इसका IPO इश्यू प्राइस 304 रुपए से 321 रुपए रखी गई है।

Tags

Next Story