Stock Market Update: लाल निशान में खुला शेयर बाजार, पढ़िए सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट

लाल निशान में खुला शेयर बाजार, पढ़िए सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट
X

Stock Market Updates 27 May 2025: आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार हड़कंप मचा हुआ है। सुबह खुलते ही बाजार लाल निशान में पहुंच गया। भारतीय शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार को भारी गिरावट देखने को मिल रही है। वैश्विक बाजार में भी मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। अमेरिका का डाउ जॉन्स करीब 256 अंक नीचे रहा। जापान के निक्केई, कोरिया के कोस्पी समेत एशियाई बाजार में भी गिरावट देखी गई है। आज मंगलवार को सेंसेक्स जहां लगभग 377.20 अंक यानी 0.46 फीसदी गिरकर करीब 81,799.25 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी लगभग 101.65 अंक यानी 0.41 फीसदी गिरावट के बाद करीब 24,899.50 अंक पर खुला।

यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट

मंगलवार की सुबह शेयर बाजार कमजोर होकर खुला। ओपनिंग के बाद से लगातार गिरावट बाजार में जारी है। खबर लिखने के समय सुबह 10 बजे तक शेयर बाजार में सेंसेक्स(BSE Sensex) 829.38 अंक यानी 1.01 फीसदी की तेजी के बाद करीब 81,347.07 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 243.70 अंक यानी 0.97 फीसदी तेजी के बाद करीब 24,757.45 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।

कौन से कंपनी के शेयर में है तेजी?

आज यानी मंगलवार को सेंसेक्स के कुल 30 शेयर में से महज एक शेयर तेजी में चल रहा है जबकि 29 शेयर में गिरावट है। वहीं, दूसरी ओर निफ्टी के सभी 50 शेयर में से 6 तेजी है और महज 44 में गिरावट है। मीडिया, फार्मा और रियल्टी में मामूली तेजी है। वहीं, बजाज, बैंक आदि के शेयर में गिरावट है।

कल बाजार में थी तेजी

बीते दिन सप्ताह के पहले दिन सोमवार 26 मई को शेयर बाजार में तेजी देखी गई थी। सोमवार शाम सेंसेक्स 455 अंक चढ़कर करीब 82,176 अंक के स्तर पर बंद हुआ। तो वहीं, निफ्टी 148 अंक की तेजी के बाद 25,001 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 में से 8 में गिरावट और 22 में बढ़त थी। निफ्टी के 12 शेयर गिरावट और 38 में तेजी के बंद हुए थे।

Tags

Next Story