Stock Market Update: टैरिफ वॉर का खौफ खत्म, रेपो रेट के कमी से मंगल हुआ शुभ, शेयर मार्केट में आई तेजी

टैरिफ वॉर का खौफ खत्म, रेपो रेट के कमी से मंगल हुआ शुभ, शेयर मार्केट में आई तेजी
X
मंगलवार 15 अप्रैल को भारीयत शेयर बाजार में हरियाली छाई हुई है। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में तेजी दिख रही है।

Stock Market Updates 15 April 2025: आज सप्ताह के पहले वर्किंग डे पर शेयर मार्केट से जुड़े लोगों का मंगल शुभ होता नजर आ रहा है। टैरिफ वॉर की चिंताओं से उभरकर और रेपो रेट के कमी के चलते भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी है। एशियाई बाजार में भी तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, भारतीय बैंकों ने भी ब्याज की दरों में कटौती की हैं। सोमवार को आंबेडकर जयंती के चलते भारतीय बाजार बंद था।

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार की सुबह सेंसेक्स जहां लगभग 1337.18 अंक यानी 1.78 फीसदी तेजी के बाद करीब 76,494.44 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी लगभग 384.10 अंक यानी 1.68 फीसदी बढ़कर करीब 23,212.65 अंक पर खुला।

यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट

मंगलवार की सुबह शेयर बाजार से जुड़े लोगों के लिए बेहतरीन रही। खबर लिखने के समय सुबह 10 बजे तक शेयर बाजार हरे रंग में कारोबार कर रहा। जहां सेंसेक्स(BSE Sensex) 1585.44 अंक यानी 2.11 फीसदी की तेजी के साथ करीब 76,742.70 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 487.15 अंक यानी 2.13 फीसदी बढ़त के बाद करीब 23,315.70 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।

सभी लिस्टेस्ट कंपनी के शेयर में है तेजी

सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें से सभी के सभी शेयर आज बढ़त में चल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर निफ्टी के सभी 50 शेयर में तेजी है। Cipla, Tata Motors, Tata Steel, Shriram Finance, Hindalco, TCS और Axis Bank सभी में तेजी है।

शुक्रवार को भी बाजार में थी बड़ी तेजी

शुक्रवार 11 अप्रैल को भी शेयर बाजार में भारी तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 1310 अंक यानी 1.77 फीसदी बढ़कर करीब 75,157 अंक के स्तर पर बंद हुआ। तो वहीं, निफ्टी 429 अंकों की तेजी के बाद 22,829 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी के 50 में से 46 शेयर तेजी में थे। वहीं, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 2 शेयर में गिरावट थी।

Tags

Next Story