Stock Market Opening: कल की गिरावट के बाद उभरा शेयर बाजार, जानिए सेंसेक्स और निफ्टी के ताजा हाल

कल की गिरावट के बाद उभरा शेयर बाजार, जानिए सेंसेक्स और निफ्टी के ताजा हाल
X

Stock Market Updates 08 April 2025: बीते दिन सोमवार को मचे हाहाकार और ट्रंप के टैरिफ वॉर से बचने के बाद अब मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में फिर रौनक दिखी है। आज 08 अप्रैल को स्टॉक मार्केट ग्रीन सिग्नल के साथ ओपन हुआ। भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार की सुबह सेंसेक्स जहां लगभग 1141.76 अंक यानी 1.56 फीसदी तेजी के बाद करीब 74,279.66 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी लगभग 377.20 अंक यानी 1.70 फीसदी बढ़कर करीब 22,538.80 अंक पर खुला।

यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट

मंगलवार की सुबह शेयर बाजार से जुड़े लोगों के लिए बेहतरीन रही। खबर लिखने के समय सुबह 10 बजे तक शेयर बाजार हरे रंग में कारोबार कर रहा। जहां सेंसेक्स(BSE Sensex) 724.37 अंक यानी 0.99 फीसदी की तेजी के साथ करीब 73,862.27 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 238.50 अंक यानी 1.08 फीसदी बढ़त के बाद करीब 22,400.10 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।

केवल एक कंपनी के शेयर में है तेजी?

सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें से 28 में बढ़त है और मात्र दो में गिरावट। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी में भी मिलजुला स्वरूप देखने को मिल रहा है। Titan Company, Tata Steel, Hindalco Industries, Tata Motors, Shriram Finance निफ्टी का टॉप गेनर हैं।

सोमवार को बाजार में थी भारी गिरावट

सोमवार 07 अप्रैल को भी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 2226 अंक गिरकर करीब 73,137 अंक के स्तर पर बंद हुआ। तो वहीं, निफ्टी 742 अंक की गिरावट के बाद 22,166 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags

Next Story