Live

RCB Victory Parade: RCB की ऐतिहासिक जीत पर बंगलूरू में जश्न का सैलाब, भव्य सम्मान समारोह की तैयारी...

RCB की ऐतिहासिक जीत पर बंगलूरू में जश्न का सैलाब,  भव्य सम्मान समारोह की तैयारी...
X

आईपीएल 2025 की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम आज जब अपने होम ग्राउंड बंगलूरू पहुंची, तो मानो पूरे शहर ने उन्हें सिर आंखों पर बिठा लिया। एयरपोर्ट से लेकर विधानसौधा तक, RCB की ऐतिहासिक जीत का जश्न सड़कों पर उतर आया है। शहर की रफ्तार थम गई, लेकिन जश्न की लहरें थमती नहीं दिख रहीं।

फैंस ने किया ऐतिहासिक स्वागत

जैसे ही RCB की टीम बंगलूरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी, हजारों की तादाद में जुटे फैंस ने 'आरसीबी-आरसीबी' के नारों से माहौल गूंजा दिया। खिलाड़ियों की एक झलक पाने को लोग कई घंटों से इंतजार कर रहे थे।

टीम होटल से विधानसौधा की ओर कूच करते समय रास्तों में भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। शहर का हर कोना लाल और आरसीबी रंग में रंगा नजर आया।

विधानसौधा में होगा सम्मान समारोह, CM करेंगे स्वागत

कुछ ही देर में RCB की पूरी टीम का कर्नाटक विधानसौधा में भव्य स्वागत समारोह होने जा रहा है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया टीम से मुलाकात करेंगे और खिलाड़ियों को जीत की बधाई देंगे। सरकार की ओर से टीम को सम्मानित किया जाएगा।

6 रन से रोमांचक जीत, टूटी सालों की खामोशी

RCB ने मंगलवार को खेले गए IPL 2025 फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार IPL ट्रॉफी अपने नाम की है। इस जीत के साथ ही RCB ने उन तमाम आलोचनाओं को पीछे छोड़ दिया, जो वर्षों से टीम को “अविनर फ्रेंचाइज़ी” कहती रही।

Live Updates

  • 4 Jun 2025 6:11 PM IST

     बेंगलुरु के विधान सौधा पहुंची आरसीबी टीम, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित।

  • 4 Jun 2025 5:46 PM IST

    IPL 2025 की चैंपियन Royal Challengers Bengaluru (RCB) की जीत का जश्न उस वक्त अफरा-तफरी में बदल गया जब चिन्नास्वामी स्टेडियम और विधानसभा मार्ग पर हजारों की भीड़ बेकाबू हो गई। परेड के दौरान भगदड़ मचने से कम से कम 10 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    सबसे चिंताजनक दृश्य तब देखने को मिला जब भीड़ में एक छोटा बच्चा बेहोश हो गया। मौके पर पुलिस और मेडिकल टीम ने मोर्चा संभाला और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।

  • 4 Jun 2025 5:45 PM IST

    बारिश के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर RCB फैंस का जबरदस्त जोश

  • 4 Jun 2025 5:29 PM IST

    बारिश के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर RCB फैंस का जबरदस्त जोश, टीम के स्वागत को उमड़ा जनसैलाब

     

  • 4 Jun 2025 5:02 PM IST

    अपनी चैंपियन टीम #RoyalChallengersBengaluru का स्वागत करने के लिए विधान सौध के बाहर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए

  • 4 Jun 2025 4:59 PM IST

    चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपनी चैंपियन टीम की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में #RoyalChallengersBengaluru के प्रशंसक उमड़ पड़े

     

  • 4 Jun 2025 4:29 PM IST


  • 4 Jun 2025 4:28 PM IST

    चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर फैंस का उत्साह

Tags

Next Story