अलीगढ़: नमाज अदा कर घर लौट रहे शिक्षक पर भतीजे ने चलाई गोली, चाचा की मौके पर हुई मौत

नमाज अदा कर घर लौट रहे शिक्षक पर भतीजे ने चलाई गोली, चाचा की मौके पर हुई मौत
X

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से अनोखा मामला सामने आया है। यह एक भतीजे ने अपने ही चाचा ही जान ले ली। बकरीद की नमाज अदा होने के पहले होने वाली इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है। जानकारी के मुताबिक 30 वर्षीय शिक्षक आमिर नमाज अदा करके घर लौट रहा है, तभी उसके भतीजे ने सीने पर तबाड़तोड़ गोलियां चला दीं। शिक्षक की मौत हो गई, आरोपी फरार है पुलिस मौके पर पहुंचकर जाँच कर रही है।

बदला लेने के लिए युवक ने की हत्या

अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र के जाकिर नगर की घटना है, जहां बकरीद की खुशियां मातम में बदल गई। जानकारी के मुताबिक शिक्षक आमिर को उन्हीं के भतीजे ने एक साल पहले जान से मारने की धमकी दी थी और कहा था कि आप अगली ईद नहीं मना पाओगे। और ईद के एक दिन पहले की रात में उसने अपने ही चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी। पारिवारिक रंजिश के चलते ये हत्या हुई है।

दुआ, बद्दुआ से जुड़ा है मामला

दरअसल, पिछले साल के बकरीद के दिन आरोपी के भाई की मौत कूलर में करंट उतरने से हुई थी। जिसके बाद आरोपी पक्ष को लगा कि शिक्षक आमिर और उनके परिवार के बद्दुआ के चलते उसके भाई की मौत हुई है। इसी कारण से गुस्साएं युवक ने आमिर के परिवार के बकरीद की खुशियों को मातम में बदलने की बात कही।

पुलिस ने जाँच की शुरू

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी समेत 4 लोगों के ख़िलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है हम जल्द ही आरोप को पकड़ लिया जाएगा।

Tags

Next Story