Stock Market Update: फ्लैट ओपनिंग के बाद नीचे गिरा शेयर बाजार, जानिए सेंसेक्स और निफ्टी के ताजा हाल

Stock Market Updates 30 July 2025: आज यानी बुधवार को बाजार में फिर गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि सुबह से ही शेयर बाजार में हर रंग छाया रहा लेकिन फ्लैट चाल के साथ ओपनिंग होने के बाद भी बिकवाली जारी है। यहां वैश्विक बाजार में मिला जुला संकेत देखने को मिल रहा है। एशियाई बाजार में तेजी है तो अमेरिकी बाजार में गिरावट है। आज बुधवार को सेंसेक्स जहां लगभग 25.36 अंक यानी 0.03 तेजी के बाद करीब 81,363.31 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी लगभग 7.75 अंक यानी 0.03 फीसदी चढ़ने के बाद करीब 24,828.85 अंक पर खुला।
शेयर मार्केट का ताजा हाल
बुधवार की सुबह शेयर बाजार की फ्लैट ओपनिंग हुई। खबर लिखने के समय सुबह 11 बजे सेंसेक्स(BSE Sensex) 22.54 अंक यानी 0.03 फीसदी नीचे गिरने के बाद करीब 81,315.41▾ अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 6.05 अंक यानी 0.02 फीसदी गिरावट के बाद करीब 24,815.05 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।
इन शेयर में दिख रही है तेजी
आज बुधवार को सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान पर हैं और 5 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी की बात करें तो सभी 50 शेयरों में से 19 में तेजी और 31 में गिरावट है। ऑटो, मीडिया और इंडियन ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर में तेजी है। L&T, Varun Beverages, Tata Motors, HDFC Bank, Jayaswal Neco में तेजी है।
मंगलवार को बाजार में थी तेजी
बीते दिन 29 जुलाई मंगलवार को शेयर बाजार तेजी देखने को मिली थी। मंगलवार की शाम सेंसेक्स 447 अंक चढ़ने के बाद करीब 81,338 अंक के स्तर पर बंद हुआ। तो वहीं, निफ्टी में 140 अंक की तेजी रही जिसके बाद 24,821 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट थी। निफ्टी के 50 शेयर में से 36 में तेजी और 14 में गिरावट दिख रही थी।
