Stock Market Update: अमेरिका के सीजफायर के दावे के साथ ही उछला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में बंपर तेजी

Stock Market Updates 24 June 2025: घरेलू बाजार में आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भारी तेजी देखने को मिल रही है। आज की सुबह शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए अच्छी रही। शेयर बाजार ग्रीन सिग्नल में कारोबार कर रहा है। इजरायल और ईरान के युद्ध में सीजफायर का दावा अमेरिका के राष्ट्रपति डोलांड ट्रंप ने किया है। जिसके बाद बाजार में तेजी है। वैश्विक बाजार में भी मिलजुला संकेत है। एशियाई बाजार में भी तेजी देखने को मिल रही है। आज मंगलवार को सेंसेक्स जहां लगभग 868.36 अंक यानी 1.06 फीसदी तेजी के बाद करीब 82,765.15 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी लगभग 257.25 अंक यानी 1.03 फीसदी बढ़त के बाद करीब 25,229.15 अंक पर खुला।
शेयर मार्केट का ताजा हाल
मंगलवार सुबह 10 बजे तक शेयर बाजार में सेंसेक्स(BSE Sensex) 717.72 अंक यानी 0.88 फीसदी तेजी के बाद करीब 82,614.51 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 219.35 अंक यानी 0.88 फीसदी बढ़त के बाद करीब 25,191.25 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।
लगभग सभी शेयर में तेजी
आज सोमवार को सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में से 29 शेयर हरे निशान पर हैं और एक मात्र शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, निफ्टी के 50 शेयर में से 46 में तेजी और 04 में गिरावट है। निफ्टी में इंफोसिस, एचसीएल टेक, एचयूएल, विप्रो और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स में अडाणी पार्ट्स, एशियन पेंट्स सहित कई अन्य शेयरों में तेजी है।
सोमवार को थी बाजार में थी गिरावट
बीते दिन यानी 23 जून सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सोमवार शाम सेंसेक्स 511 अंक गिरने के बाद करीब 81,897 अंक के स्तर पर बंद हुआ। तो वहीं, निफ्टी में 141 अंक की गिरावट रही जिसके बाद 24,972 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 09 में तेजी और 21 में गिरावट थी। निफ्टी के 50 शेयर में से 35 में गिरावट और 14 में तेजी दिख रही थी।
