Stock Market Update: शेयर मार्केट की फिर फ्लैट चाल, सेंसेक्स पहुंचा 82,500 के पार, जानिए निफ्टी के हाल

Stock Market Updates 11 June 2025: आज 11 जून यानी बुधवार को बाजार में एक बार फिर फ्लैट शुरुआत देखने को मिली। आज यानी बुधवार को शेयर मार्केट ग्रीन सिग्नल की ओर बढ़ता दिख रहा है। वैश्विक स्तर पर भी मार्केट हरे रंग में कारोबार कर रहा है। एशिया और अमेरिका के बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। आज बुधवार को सेंसेक्स जहां लगभग 77.65 अंक यानी 0.09 फीसदी तेजी के बाद करीब 82,473.07 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी लगभग 20.05 अंक यानी 0.07 फीसदी चढ़ने के बाद करीब 25,120 अंक पर खुला।
यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट
बुधवार की सुबह शेयर बाजार की फ्लैट ओपनिंग हुई। उसके बाद से बाजार में मामूली तेजी है। खबर लिखने के समय सुबह 10 बजे तक शेयर बाजार में सेंसेक्स(BSE Sensex) 123.31 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के बाद करीब 82,515.03 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 42.50 अंक यानी 0.17 फीसदी तेजी के बाद करीब 25,146.75 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।
कौन से शेयर में है तेजी?
आज जाने बुधवार की सुबह से अभी तक सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट और 14 में तेजी है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 में तेजी 22 में मंदी है। बैंकिंग, आईटी और ऑटो शेयर में तेजी है। इसके अलावा OIL में करीब 4% उछाल देखने को मिल रहा है।
बीते दिन भी फ्लैट था बाजार
बीते दिन यानी 10 जून मंगलवार को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिला। मंगलवार शाम सेंसेक्स 53 अंक गिरावट के बाद करीब 82,391 अंक के स्तर पर बंद हुआ। तो वहीं, निफ्टी 1 अंक की गिरावट रही जिसके बाद 25,104 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।