Stock Market Update: शेयर बाजार की फिर फ्लैट चाल, तेजी के बाद गिरावट में सेंसेक्स और निफ्टी

Stock Market Updates 02 July 2025: घरेलू बाजार में आज जुलाई माह के तीसरे दिन बुधवार को फिर फ्लैट चाल है। आज सुबह शेयर बाजार ग्रीन सिग्नल में खुला, लेकिन फिर लाल निशान में पहुंच गया। वैश्विक बाजार में भी मिलजुला संकेत है। एशियाई बाजार और अमेरिकी बाजार दोनों में तेजी है। आज बुधवार को सेंसेक्स जहां लगभग 212.11 अंक यानी 0.25 फीसदी तेजी के बाद करीब 83,909.40 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी लगभग 63.75 अंक यानी 0.25 फीसदी बढ़त के बाद करीब 25,605.55 अंक पर खुला।
शेयर मार्केट का ताजा हाल
बुधवार की सुबह बाजार तेजी में खुला लेकिन 10 बजे तक शेयर बाजार में तेजी आई। सेंसेक्स(BSE Sensex) 12.34 अंक यानी 0.01 फीसदी तेजी के बाद करीब 83,709.63 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 11.8 अंक यानी 0.05 फीसदी गिरावट के बाद करीब 25,530.00 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।
इन शेयर में दिख रही है तेजी?
आज बुधवार को सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान पर हैं और 10 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, निफ्टी के 50 शेयर में से 30 में तेजी और 20 में गिरावट है। Infosys, Hero MotoCorp, ICICI Bank, TCS, Grasim Industries निफ्टी का टॉप गेनर हैं। वहीं IndusInd Bank, Asian Paints, Trent, Bharat Electronics, Nestle India निफ्टी का टॉप लूजर हैं। आईटी इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा, मेटल इंडेक्स 0.7 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.5 फीसदी चढ़ा।
बीते दिन बाजार में थी मामूली तेजी
बीते दिन 01 जुलाई को शेयर बाजार में मामूली तेजी देखने को मिली थी। मंगलवार शाम सेंसेक्स 91 अंक चढ़ने के बाद करीब 83,697 अंक के स्तर पर बंद हुआ। तो वहीं, निफ्टी में 25 अंक की बढ़त रही जिसके बाद 25,542 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 में तेजी और 18 में गिरावट थी। निफ्टी के 50 शेयर में से 24 में तेजी और 26 में गिरावट दिख रही थी।
